whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Google Pay और Paytm की बढ़ेंगी मुश्किलें, जल्द WhatsApp से भर सकेंगे बिल

WhatsApp Bill Payment: व्हाट्सएप अपने बीटा वर्जन में एक नए बिल पेमेंट फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जिससे आप बिजली, पानी और मोबाइल रिचार्ज जैसे उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकेंगे। आइए इसके बारे में जानते हैं।
07:51 PM Feb 06, 2025 IST | Ankita Pandey
google pay और paytm की बढ़ेंगी मुश्किलें  जल्द whatsapp से भर सकेंगे बिल
WhatsApp

WhatsApp Bill Payment: भारत में WhatsApp का अगला बड़ा अपडेट यूजर्स के लिए बहुत खास हो सकता है। जैसा कि हम जानते हैं कि WhatsApp Pay के जरिए UPI-पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अब जल्द ही इसमें बिल भुगतान (Bill Payments) की सुविधा भी जुड़ सकती है। Android Authority की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। ऐसे में अगर यह अपडेट लागू होता है, तो WhatsApp Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स को टक्कर देगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

WhatsApp में बिल भुगतान का फीचर

इस नई सुविधा की जानकारी WhatsApp के APK टियरडाउन के जरिए सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया कि WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.3.15 में 'Bill Payment' नाम से एक नया सेक्शन जोड़ा गया है। हालांकि अभी इस सेक्शन में कोई खास अपडेट नहीं है।

कर सकेंगे ये बिल पेमेंट?

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो WhatsApp इस फीचर को अलग-अलग तरह के बिलों पेमेंट के लिए टेस्ट कर रहा है, जिसमें बिजली बिल, मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज, एलपीजी गैस भुगतान, पानी के बिल, लैंडलाइन पोस्टपेड बिल और किराया शामिल हैं।

Advertisement

WhatsApp Pay पेमेंट की शुरुआत

WhatsApp भारत में पहले से ही UPI पेमेंट की सुविधा देता है, जिससे यूजर्स आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सुविधा भारत में 2018 में बीटा वर्जन के रूप में शुरू हुई थी और 2020 में इसे ऑफिशियली लॉन्च किया गया। लेकिन अब तक WhatsApp पर केवल पैसे भेजने और रिसीव करने की सुविधा थी।

Advertisement

WhatsApp का अगला बड़ा कदम

अगर WhatsApp इस नए बिल भुगतान फीचर को सही तरीके से लागू कर देता है, तो यह डिजिटल पेमेंट सेक्टर में Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे दिग्गजों को कड़ी टक्कर देगा। WhatsApp भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, और इस वजह से इसका बिल पेमेंट फीचर बड़ी संख्या में यूजर्स को आकर्षित कर सकता है।

फिलहाल, यह सुविधा बीटा वर्जन में टेस्टिंग फेज में है, इसलिए ये कहना मुश्किल है कि इसे सभी यूजर्स के लिए कब जारी किया जाएगा। लेकिन भारत में WhatsApp Pay की सफलता को देखते हुए इस नए फीचर के आने की संभावना काफी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें- खुशखबरी! Realme P3 Pro भारत में इस दिन मारेगा एंट्री; मिलेगी 6000mAh बैटरी और दमदार प्रोसेसर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो