3,709 प्रति माह के साथ घर ले आएं Google Pixel 8a, जानें डील्स एंड अन्य ऑफर्स
Google Pixel 8a Price Discount and Offers: क्या आप भी नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं? इसके लिए आपका बजट खास नहीं है लेकिन खरीदना फ्लैगशिप फोन चाहते हैं? तो ऐसे में आप हाल ही में लॉन्च हुआ गूगल का नया 5जी फोन खरीद सकते हैं। गूगल पिक्सल 8ए पर सिर्फ डिस्काउंट ही नहीं बल्कि कई ऑफर्स भी मिल रहे हैं जिसकी मदद से आप सस्ते में घर पर नया फोन ला सकते हैं।
सेल के लिए उपलब्ध हो चुका गूगल पिक्सल 8ए, ईएमआई समेत अन्य ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है। आप हर महीने सिर्फ 3,709 रुपये की किस्त देकर गूगल पिक्सल 8ए घर लेकर आ सकते हैं। आइए आपको इस फ्लैगशिप फोन पर मिल रही डील्स और ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
सस्ते में खरीदें फ्लैगशिप फोन
आमतौर पर फ्लैगशिप फोन की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये से 50,000 रुपये तक के बीच होती है। जबकि, फोन के दाम इससे ज्यादा भी हो सकते हैं। बात करें गूगल के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन की तो गूगल पिक्सल 8ए की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये (8 GB 128 GB) और टॉप वेरिएंट 8 GB 256 GB की कीमत 59,999 रुपये है। आप फोन को बैंक ऑफर्स के माध्यम से छूट के साथ खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें- बिना बिजली खर्च के चार्ज करें घर के सारे फोन और लैपटॉप
कहां से सिर्फ 3,709 रुपये प्रति माह में खरीदें फोन?
फ्लिपकार्ट पर गूगल पिक्सल 8ए को खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। यहां पर इन दिनों बिग बचत डेज सेल भी चल रही है और इस दौरान फोन पर शानदार डील्स भी उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर दिए जा रहे ऑफर्स के तहत गूगल पिक्सल 8ए, हर महीने 3.709 रुपये की EMI के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
Google Pixel 8a Bank & Exchange Offers
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक दिया जा रहा है। जबकि, ICICI क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ईएमआई लेनदेन पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है। बात करें एक्सचेंज ऑफर की तो फोन पर 46,500 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, लेकिन इतनी छूट तभी मिल सकेगी जब एक्सचेंज किया जा रहा फोन अच्छी कंडीशन के साथ होने के अलावा लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो।
Google Pixel 8a Key Specifications
गूगल पिक्सल 8ए के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स की अगर बात करें तो फोन में 6.1 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। फोन में 64 मेगापिक्सल 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 4404 एमएएच की बैटरी और Google Tensor G3 चिपसेट प्रोसेसर है।
ये भी पढ़ें- 336 दिनों वाला सस्ता रिचार्ज प्लान