चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Google ने बताई बड़े काम की Safe Mode ट्रिक, तेज हो जाएगी धीमे हो चुके Android फोन की स्पीड

Google Trick For Slow Android Phones: एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले अक्सर ये शिकायत करते हैं कि उनका फोन धीमा हो गया है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एंड्रॉयड एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है यानी कोई भी इसका इस्तेमाल कर सकता है और अपने हिसाब से ट्वीक कर सकता है। लेकिन, अब गूगल ने खुद एक ऐसी ट्रिक बताई है जिससे धीमे स्मार्टफोन को फास्ट किया जा सकता है।
07:42 PM May 13, 2024 IST | Gaurav Pandey
Advertisement

Google Useful Trick Slow Smartphones : दूर बैठे लोगों के साथ बात करने के लिए बना टेलीफोन अब स्मार्टफोन में बदल चुका है। कॉलिंग के अलावा भी इससे कई काम हो जाते हैं। गूगल ने जब एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया था तो यह स्मार्टफोन्स की दुनिया में एक तरह की क्रांति ही थी। आज बड़ी संख्या में लोग एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन, उनके लिए सबसे बड़ी समस्या जो आती है वो यह है कि एक समय के बाद उनका फोन स्लो हो जाता है।

Advertisement

अगर आपके या आपके किसी जानने वाले का फोन भी धीमा हो गया है तो यह आपके काम की रिपोर्ट है। जिन लोगों का फोन धीमा हो गया है और उन्हें यह लग रहा है कि यह उनके फोन की लाइफ खत्म होने का संकेत है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, खुद गूगल ने एक एक ऐसे हैक के बारे में बताया है जिसकी मदद से धीमा एंड्रॉयड स्मार्टफोन फिर से तेज काम करने लगेगा। गूगल की यह ट्रिक बिल्कुल फ्री है। जानिए क्या है गूगल की ट्रिक जो स्लो फोन को फास्ट कर सकती है।

Safe Mode Trick से फास्ट करिए स्लो स्मार्टफोन

स्लो हो चुके फोन को तेज करने के लिए यूं तो कई ट्रिक्स हैं लेकिन गूगल की यह ट्रिक काफी इफेक्टिव साबित हो सकती है। इस ट्रिक का नाम है Safe Mode जो धीमे फोन की रफ्तार बढ़ा सकती है। यह ट्रिक ये बताती है कि क्या कोई ऐप समस्या पैदा कर रहा है और उस ऐप की पहचान भी करती है। गूगल के सपोर्ट पेज के अनुसार इसके लिए सबसे पहले आपको डिपाइस सेफ मोड में डालनी होगी। इससे डाउनलोड किए गए सभी ऐप्स बंद हो जाएंगे।

Advertisement

सेफ मोड में जाने के लिए हर कंपनी अलग-अलग तरीका अपनाती है। इसलिए आपको अपनी कंपनी की वेबसाइट पर देख लेना चाहिए कि आपका फोन सेफ मोड में कैसे जाएगा। सेफ मोड इनेबल होने के बाद अगर आपका फोन तेज चलने लगता है तो इसका मतलह है कि कोई ऐप आपके फोन की परफॉरमेंस पर असर डाल रहा है। गूगल के अनुसार अगर समस्या बनी रहती है तो आप फोन रीस्टार्ट कर डाउनलोड किए गए सभी ऐप्स हटा दीजिए।

धीमे फोन को तेज करने के लिए ये तरीके भी अपनाएं

इसके बाद आप यह भी देख पाएंगे कि ऐप हटाने से फोन की परफॉरमेंस पर क्या असर पड़ा है। समस्या वाले ऐप की पहचान करने के बाद आप बाकी ऐप्स फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको यह भी चेक करना चाहिए कि फोन में कहीं कोई सॉफ्टवेयर अपडेट तो नहीं आया है। अगर आया है तो फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपडेट कर लीजिए। इसके अलावा फोन की स्टोरेज को भी पूरा भरा न रखें। इस वजह से भी फोन धीमा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Google Maps के 5 शानदार फीचर्स, लाइफ कर देंगे बेहद आसान

ये भी पढ़ें: गर्मियों में फोन को ओवरहीट होने से बचाने के लिए अपनाएं 7 टिप्स

ये भी पढ़ें: फोन का कैमरा साफ करते समय क्या-क्या करें और क्या-क्या नहीं? 

Advertisement
Tags :
Android SmartphoneGoogleMobile Phone Trickspecial-news
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement