whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! वापस आ गया कंपनी का ये सबसे सस्ता प्लान

Reliance Jio ने अपने 189 रुपये प्रीपेड प्लान को फिर से लॉन्च कर दिया है, जिसमें 28 दिन की वैधता, 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS मिलते हैं। यह फिलहाल Jio का सबसे सस्ता प्लान है, जो पहले 155 रुपये में उपलब्ध था। हालांकि टैरिफ बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़ गई थी।
05:36 PM Jan 31, 2025 IST | Ankita Pandey
jio यूजर्स के लिए खुशखबरी  वापस आ गया कंपनी का ये सबसे सस्ता प्लान
Jio

Reliance Jio 189 Plan: रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले प्रीपेड प्लान की 'वैल्यू' कैटेगरी को पूरी तरह से हटा दिया था। अब कंपनी एक प्लान को वापस लेकर आई है। वैल्यू कैटेगरी के तहत अब यूजर्स को वॉयस-ओनली प्लान मिलेंगे, जिनकी कीमत 448 रुपये और 1748 रुपये है। हालांकि इस कैटेगरी के तहत एक नई सब-कैटेगरी है, जिसे 'अफोर्डेबल पैक्स' कहा जाता है। जियो की इस सब-कैटेगरी के तहत अब 189 रुपये का प्लान है।

Advertisement

कुछ समय पहले ही हटाया था प्लान

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अपने किफायती प्लान्स में फिर से बदलाव किया है। कुछ समय पहले हटाए गए 189 रुपये प्रीपेड प्लान को अब फिर से पेश किया गया है। पहले यह प्लान 155 रुपये में उपलब्ध था, लेकिन जुलाई 2024 में टैरिफ बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 189 रुपये कर दी गई थी। Jio ने इस प्लान को हटा दिया था, लेकिन अब यह प्लान फिर से उपलब्ध है।

Advertisement

189 रुपये प्लान के फायदे

Jio के 189 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में कस्टमर्स को 28 दिनों की सर्विस वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा इसमें 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 SMS की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में JioCinema, JioTV और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। हालांकि, FUP (Fair Usage Policy) लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है।

Advertisement

Jio का सबसे किफायती प्लान

यह प्लान फिलहाल Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान है, जो सीमित डेटा और लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। अगर आपको ज्यादा डेटा की जरूरत है, तो आप 199 रुपये प्लान भी ले सकते हैं। 199 रुपये वाले प्लान के साथ 1.5GB प्रति दिन डेटा, 18 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS प्रति दिन की सुविधा मिलती है। हालांकि इसमें वैलिडिटी बहुत कम है।

क्या Jio 84 दिनों का नया किफायती प्लान लाएगा?

हालांकि अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि Jio कोई नया 84 दिनों का किफायती प्लान लाएगा या नहीं। हालांकि Bharti Airtel पहले से ही 548 रुपये में 84 दिनों का एक वैल्यू प्लान दे रहा है। हाल के दिनों में भारतीय टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लान्स में कई बदलाव किए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि Vodafone Idea (Vi) और Bharti Airtel आने वाले दिनों में अपने प्लान्स में और क्या बदलाव करते हैं।

यह भी पढ़ें- सैटेलाइट कनेक्टिविटी क्या? नेटवर्क बंद होने पर कैसे करती है काम, इमरजेंसी में काफी अहम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो