ज्यादा रैम का फोन, मतलब बैटरी पर अधिक दबाव! कितने GB RAM का फोन बेस्ट?
How much RAM Android Phone need in 2024: क्या आप भी इस बात को लेकर हमेशा कंफ्यूज रहते हैं कि आखिर स्मार्टफोन में कितने जीबी RAM होनी चाहिए। बहुत से लोगों को आज भी ऐसा भी लगता है कि फोन में ज्यादा RAM होने से फोन काफी ज्यादा फास्ट हो जाता है लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है। आईफोन इसका सबसे बेस्ट एग्जांपल है जो कम RAM में भी जबरदस्त परफॉर्मेंस ऑफर करता है। ये आज भी सबसे बेसिक और सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल है, तो हम आपको बता दें कि स्मार्टफोन का RAM आपके यूसेज पर डिपेंड करता है। चलिए जानें कैसे पता करें कि आपको कितने GB RAM वाला फोन लेना चाहिए।
कितने जीबी RAM वाला फोन खरीदें?
आप तीन तहत से जान सकते हैं कि आपको कितने जीबी RAM वाला फोन खरीदना चाहिए।
1. अगर आज भी आप अपने फोन को इजी टास्क जैसे कॉल, मैसेज, वेब ब्राउजिंग, सोशल मीडिया के लिए यूज करते हैं, तो आपके लिए 4GB RAM वाला डिवाइस बेस्ट है और आजकल तो कुछ फोन वर्चुअल RAM को भी सपोर्ट करते हैं इसलिए ऐसे में आपको ज्यादा RAM वाले फोन पर बिलकुल भी पैसे खराब नहीं करने चाहिए। आप एक बजट से बेहतर परफॉर्मेंस ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट
2. वहीं, अगर आप गेमिंग और मल्टीटास्किंग बहुत ज्यादा करते हैं और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म के लिए शार्ट वीडियोस बनाते हैं और वीडियो एडिटिंग करते हैं, तो ऐसे में आपके लिए 6GB RAM से लेकर 8GB RAM वाला फोन बेस्ट है। आजकल आपको 10 हजार के बजट में भी 8 GB RAM वाले बेहतरीन फोन मिल जाएंगे।
3. अगर आप भी BGMI या कॉल ऑफ ड्यूटी जैसी गेम्स खेलना पसंद करते हैं और डिवाइस पर हैवी गेमिंग करते हैं। साथ ही आप अगर एक कंटेंट क्रिएटर हैं और 4K वीडियो भी फोन से ही एडिट करते हैं, तो आपको हमेशा 12GB RAM या उससे ज्यादा RAM वाले फोन के साथ जाना चाहिए। ऐसे में ज्यादा RAM आपको परफॉर्मेंस देगी।
प्रोसेसर RAM से बेहतर होना जरूरी?
हालांकि सिर्फ फोन में ज्यादा RAM होने से कुछ नहीं होता फोन की स्पीड पर प्रोसेसर भी अहम रोल प्ले करता है। यही कारण है कि एक अच्छा प्रोसेसर कम RAM में भी धांसू परफॉर्मेंस ऑफर कर सकता है। फोन में प्रोसेसर अगर काफी ज्यादा कमजोर है तो भी आप ज्यादा RAM से बेहतर परफॉर्मेंस नहीं ले पाएंगे। अभी आपको कम से कम 6GB RAM वाले फोन के साथ ही जाना चाहिए। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि ज्यादा जीबी रैम वाले स्मार्टफोन बैटरी बहुत ज्यादा यूज करते हैं। ऐसे में आप हमेशा अपनी जरूरत के अनुसार ही स्मार्टफोन खरीदें।