whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

फोन खो गया या चोरी हो गया? तो Paytm, PhonePe और Google Pay अकाउंट को ऐसे करें सेफ

How to Block UPI ID : क्या आपका फोन खो गया या चोरी हो गया है तो आप आपने Paytm, PhonePe और Google Pay अकाउंट को इस तरह से सेफ रख सकते हैं। चलिए UPI ID कैसे ब्लॉक करें इसके बारे में जानें
05:00 PM May 16, 2024 IST | Sameer Saini
फोन खो गया या चोरी हो गया  तो paytm  phonepe और google pay अकाउंट को ऐसे करें सेफ

How to Block UPI ID: आजकल हम में से ज्यादातर लोग कैश की जगह ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं। हर जगह आपको UPI पेमेंट का ऑप्शन मिल जाता है। किसी बड़े रेस्टोरेंट से लेकर सब्जी के ठेले तक आप कहीं भी UPI के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। हर किसी के फोन में आपको Paytm, PhonePe और Google Pay जैसे UPI ऐप्स देखने को मिल जाएंगे। इन ऐप्स ने तो ऑनलाइन पेमेंट्स को काफी ज्यादा आसान बना दिया है।

Advertisement

हालांकि इनके यूज के कुछ खतरे भी हैं। वहीं, अगर आपका फोन चोरी या खो जाता है, तो ऐसे में खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है। इसके चलते आप अपनी मेहनत की कमाई भी गंवा सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपका फोन खो या चोरी हो जाए तो आप आपने UPI ID को ब्लॉक कैसे करवा सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Paytm UPI ID कैसे करें ब्लॉक?

  • UPI ID ब्लॉक करवाने के लिए सबसे पहले पेटीएम हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
  • अब आपको लॉस्ट फोन ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद कोई दूर नंबर एंटर करें। इसके बाद जो फोन आपका चोरी हुआ है वो फोन नंबर डालें।
  • इतना करने के बाद लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस ऑप्शन को चुनें।
  • अब पेटीएम वेबसाइट पर विजिट करें और यहां से 24×7 हेल्प ऑप्शन को चुनें।
  • इधर से आप रिपोर्ट फ्रॉड  या फिर मैसेज अस ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • इतना करते के बाद आपको कुछ पुलिस रिपोर्ट डिटेल्स एंटर करनी होगी। इतना करते ही आपका पीटीएम अकाउंट टेम्पररी बंद हो जाएगा।

Paytm UPI ID

Advertisement

ये भी पढ़ें : Fridge Blast Reason: फ्रिज में ब्लास्ट होने के ये हैं 3 कारण, आप भी जान लीजिए

Advertisement

Google Pay ID कैसे करें ब्लॉक?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस 18004190157 नंबर पर कॉल करना होगा।
  • अब कस्टमर केयर को Google Pay अकाउंट ब्लॉक करने के लिए कहना होगा ।
  • फंड माय फोन का यूज करके Android यूजर्स फोन का डेटा भी डिलीट कर सकते हैं।

PhonePe ID कैसे करें ब्लॉक?

  • PhonePe ID को ब्लॉक करवाने के लिए आप इस 02268727374 या फिर इस 08068727374 नंबर पर फोन कर सकते हैं।
  • आपकी यूपीआई आईडी जिस भी मोबाइल नंबर से लिंक है, उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाएं।
  • अब आपकोसिम कार्ड और डिवाइस लॉस्ट ऑप्शन को चुनना होगा।
  • इतना करते ही आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट कर दिया जाएगा
  • अपनी सभी डिटेल्स देकर आप यूपीआई आईडी ब्लॉक करवा सकते हैं।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो