whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone वाले 90% लोग नहीं जानते WhatsApp की ग्रीन थीम बदलने का ये तरीका

How to Change WhatsApp Green Theme: क्या आप भी WhatsApp की ग्रीन थीम से बोर हो गए हैं? तो इस ट्रिक को अभी ट्राई करें। हालांकि ये ट्रिक सिर्फ iPhone वालों के लिए है। चलिए इसके बारे में जानें...
02:01 PM Dec 29, 2024 IST | Sameer Saini
iphone वाले 90  लोग नहीं जानते whatsapp की ग्रीन थीम बदलने का ये तरीका

How to Change WhatsApp Green Theme: WhatsApp इन दिनों दुनियाभर में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। कंपनी भी लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए एक के बाद एक फीचर ला रही है लेकिन क्या आप जानते हैं, हाल ही में कंपनी ने एक बहुत ही कमाल का फीचर iPhone वालों के लिए रोल आउट किया है जिसके बाद आपको WhatsApp की ग्रीन थीम से छुटकारा मिल जाएगा।

Advertisement

जी हां, खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। ऐप की सेटिंग में आप छोटा सा बदलाव करके WhatsApp की ग्रीन थीम को बदल सकते हैं। इस ट्रिक से आप  अपने दोस्तों को भी हैरान कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

WhatsApp की ग्रीन थीम कैसे बदलें?

  • WhatsApp अपडेट करें: इसके लिए सबसे पहले iPhone के ऐप स्टोर पर जाएं और WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें।
  • सेटिंग्स में जाएं: अब WhatsApp के बॉटम बार में सेटिंग पर क्लिक करें।
  • इसके बाद चैट्स Settings ऑप्शन पर क्लिक करें।

How to Change WhatsApp Green Theme

Advertisement

  • अब आपको यहां डिफ़ॉल्ट चैट थीम का ऑप्शन दिख जाएगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब यहां  आपको 22 नई थीम्स का ऑप्शन दिख जाएगा।

How to Change WhatsApp Green Theme

Advertisement

  • यहां से आप अपनी पसंद की कोई भी थीम सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपके चैट्स से लेकर WhatsApp का लुक पूरी तरह बदल जाएगा।

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले सस्ते हो गए ये 5 स्मार्टफोन, फटाफट देखें बेस्ट डील्स

कस्टम वॉलपेपर  

इतने ही नहीं अगर आप ग्रीन थीम से हटकर कुछ नया चाहते हैं, तो Wallpaper ऑप्शन भी चेक आउट कर सकते हैं। इधर आप गैलरी से अपनी पसंद का कोई भी फोटो सेलेक्ट कर सकते हैं या WhatsApp के प्री-लोडेड वॉलपेपर का यूज कर सकते हैं। कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके भी आप WhatsApp थीम को बदल सकते हैं लेकिन आप ऐसा बिलकुल भी न करें।

थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करने से आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है। इसलिए हम आपको सलाह देते हैं कि अगर आपको अभी नया थीम ऑप्शन नहीं मिला है तो कुछ दिन और वेट कर लें। थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके इसे इस्तेमाल करने की गलती न करें।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो