बिना चार्जर के मोबाइल ऐसे करें चार्ज... 90% लोग नहीं जानते फोन का ये हिडन फीचर
How to Charge Smartphone Without Charger: क्या आप जानते हैं कि आपके महंगे फोन में एक ऐसा फीचर छुपा हुआ है, जिससे आप अपना फोन बिना चार्जर के भी चार्ज कर सकते हैं। आप भी सोच रहे होंगे भला ऐसा कैसे हो सकता है। बिना चार्जर के फोन कैसे चार्ज हो सकता है, तो आपको बता दें कि आजकल कई डिवाइस में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर मिलता है जिसकी मदद से आप दूसरे फोन से अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं। यह टेक्नोलॉजी अभी भी कई लोगों के लिए बिलकुल नई है। चलिए पहले जानें क्या है रिवर्स वायरलेस चार्जिंग?
क्या है रिवर्स वायरलेस चार्जिंग?
रिवर्स वायरलेस चार्जिंग एक ऐसा फीचर है, जो आपके फोन को चार्जिंग डिवाइस में बदल सकता है। इसका इस्तेमाल न केवल दूसरे फोन, बल्कि स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और अन्य वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाले डिवाइस को चार्ज करने के लिए भी किया जा सकता है। जो इसे काफी खास फीचर बना देता है। हालांकि ये फीचर महंगे फोन्स में देखने को मिलता है।
कैसे इस्तेमाल करें ये फीचर?
रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के लिए आपका फोन वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करना चाहिए। इस फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा। चलिए जानें प्रोसेस...
- सेटिंग्स में जाएं: अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको "रिवर्स वायरलेस चार्जिंग" या "पावर शेयर" का फीचर ऑन करना होगा।
- डिवाइस को फोन के बैक पैनल पर रखें: इसके बाद चार्जिंग के लिए डिवाइस को फोन के बैक साइड पर रख दें। यह प्रोसेस वायरलेस चार्जिंग पैड की तरह काम करता है।
- चार्जिंग शुरू: कुछ ही सेकंड में पहले फोन से दूसरा फोन चार्ज होना शुरू हो जाएगा। आप इसे इस्तेमाल करने का तरीका वीडियो में भी देख सकते हैं...
किन डिवाइस में है यह फीचर?
यह फीचर अभी हाई-एंड स्मार्टफोन्स में उपलब्ध है, जैसे: सैमसंग गैलेक्सी S सीरीज, गूगल पिक्सल 8 और 8 प्रो, वनप्लस 11 प्रो समेत कई ऐसे फोन हैं जिसमें ये फीचर मौजूद है।
ये भी पढ़ें : WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग संभव, 90% लोग नहीं जानते होंगे ये ट्रिक, देखें प्रोसेस