होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सावधान! Incognito Mode में भी सेव हो रही है हिस्ट्री, जान लें डिलीट करने का प्रोसेस

How to Delete Incognito Mode History: क्या आप जानते हैं Incognito Mode में भी आपकी हिस्ट्री सेव हो रही है। कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आप इसे देख सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि कोई आपकी Incognito Mode हिस्ट्री देखे तो पहले ही इसे डिलीट करने का प्रोसेस जान लें
01:45 PM Jun 19, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

How to Delete Incognito Mode History: अगर कुछ भी सर्च करना हो या कोई नई चीज को सीखना हो तो ऐसे में गूगल हमारा आज सबसे अच्छा साथी बन गया है। इंटरनेट पर अच्छा-बुरा सब कुछ मौजूद है। वहीं, इंटरनेट यूज करते हुए कभी न कभी अपने भी Incognito Mode के बारे में तो सुना ही होगा। जी हां, ये वही मोड है जहां आप कुछ भी प्राइवेट चीजें सर्च कर सकते हैं। जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उन्हें बता दें कि ये काफी खास फीचर है जहां आप सुरक्षित ढंग से कुछ भी सर्च कर सकते हैं और इस मोड में आपको कोई भी ट्रैक नहीं कर सकता।

Advertisement

क्या आपको भी यही लगता है?

वहीं, बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि अगर वे Incognito Mode में कुछ भी सर्च करेंगे तो इसकी हिस्ट्री भी नहीं बनेगी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की कुछ स्टेप्स को अपना कर आप इस मोड में भी अपनी हिस्ट्री देख सकते हैं। आमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि इनकॉग्निटो मोड में सर्च किया गया डाटा सिस्टम या किसी जगह सेव नहीं होता और न ही इसकी हिस्ट्री बनती है लेकिन आज जो स्टेप्स हम आपको बताएंगे उससे आप इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री न सिर्फ देख पाएंगे बल्कि उसे चाहें तो डिलीट भी कर सकेंगे। खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी सॉफ्टवेयर की भी जरूरत नहीं है। चलिए इन स्टेप्स के बारे में जानते हैं...

इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री कैसे देखें?

  • इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री देखने के लिए आपको सबसे पहले विंडोज लैपटॉप पर कमांड प्रॉम्प्ट खोलना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां एक कमांड देनी होगी।
  • इस पेज में आपको ipconfig/displaydns लिखना है और एंटर प्रेस करना है।
  • एंटर प्रेस करते ही अब आपको Incognito Mode की हिस्ट्री, डेट और टाइम दिखने लगेगा।

ये भी पढ़ें : AI फीचर्स के साथ आ रहे हैं Motorola के फोल्डेबल फोन, Samsung और OnePlus से होंगे सस्ते

Advertisement

डिलीट करने का भी जान लें प्रोसेस

  • वहीं, इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको यहां इसमें chrome://net-internals/#dns टाइप करना है।
  • इधर अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे इवेंट, प्रॉक्सी, डीएनएस और सॉकेट नाम का ऑप्शन होगा।
  • इसमें से आपको डीएनएस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको 'होस्ट रिजॉल्वर कैचे' के ऊपर क्लिक करके क्लियर होस्ट ऑप्शन सेलेक्ट करना है
  • इतना करते ही Incognito Mode से आपकी सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी।
Open in App
Advertisement
Tags :
Best Google Tips for UsersIncognito Mode
Advertisement
Advertisement