होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

HP Smart Tank Printers लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे हैं कमाल के फीचर्स! यहां जानें पूरी जानकारी

04:35 PM Dec 13, 2022 IST | Simran Singh
Advertisement

HP Smart Tank Printers Launch Price in India: भारत में पीसी और प्रिंटर प्रमुख कंपनी एचपी (HP India) ने 13 दिसंबर, मंगलवार को नए स्मार्ट टैंक प्रिंटर लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इस प्रिंटर के तीन मॉडल को लॉन्च किया है जिनकी कीमत अलग-अलग है। कंपनी के अनुसार स्मार्ट टैंक प्रिंटर्स (HP Smart Tank Printers) को भारतीय परिवारों, माइक्रो और स्मॉल बिजनेस की रोजमर्रा की प्रिंटिंग जरूरतों के लिए डिजाइन किया गया है। आइए आपको HP Smart Tank प्रिंटर्स के मॉडल्स, कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Advertisement

प्रिंटर के ये तीन मॉडल लॉन्च

  1. एचपी स्मार्ट टैंक 210 (HP Smart Tank 210) – 13,326 रुपये।
  2. एचपी स्मार्ट टैंक 520 (HP Smart Tank 520) – 15,980 रुपये।
  3. एचपी स्मार्ट टैंक 580 (HP Smart Tank 580) – 18,848 रुपये।

कंपनी के मुताबिक प्रिंटर की नई रेंज उभरते उद्यमियों और व्यवसायों का समर्थन करने के लिए एक सहज सेटअप, स्मार्ट फीचर्स और बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करती है, जिसमें सेल्फ-हीलिंग वाईफाई स्मार्ट एडवांस और स्मार्ट ऐप के साथ मोबाइल शामिल है।

और पढ़िएOnePlus Community Sale: वनप्लस के टीवी, वॉच, स्मार्टफोन समेत कई डिवाइसों पर भारी छूट, जानिए ऑफर

Advertisement

प्री-फिल्ड इंक सप्लाई के साथ कंपनी के नए इंक टैंक प्रिंटर बिना रुकावट प्रिंटिंग के लिए 18,000 ब्लैक पेज या 6,000 कलर पेज तक प्रिंट कर सकते हैं। इसके अलावा प्रिंटर में स्याही के खत्म होने का पता लग सकता है, आसानी से स्याही की निगरानी और रखरखाव करने में मदद मिलती है।

इसमें ऊर्जा-बचत ऑटो ऑन/ऑफ तकनीक है जिससे यूजर्स को अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत न हो। प्रिंटर्स को 45 प्रतिशत पोस्ट-उपभोक्ता पुनर्चक्रित सामग्री के साथ टिकाऊ रूप से डिजाइन किया गया है।

और पढ़िए Maxima Max Pro Hero Smartwatch लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे कई दमदार फीचर्स!

प्रिंटर्स के ये हैं कुछ खास फीचर्स

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

(https://cityoflightpublishing.com/)

Open in App
Advertisement
Tags :
and HP Smart Tank 580HpHP IndiaHP PrinterHP PrintersHP Smart Tank 210HP Smart Tank 520HP Smart Tank PrintersHP Smart Tank Printers Launch in IndiaHP Smart Tank Printers Launch Price in IndiaHP Smart Tank Printers Price in India
Advertisement
Advertisement