स्पेशल गेमिंग चिप, 12GB RAM और कूलिंग के लिए खास इंतजाम, आज होगी इस फोन की दमदार एंट्री!
Infinix GT 20 Pro Launch Price and Features: Infinix आज यानी 21 मई को भारत में GT 20 Pro लॉन्च करने जा रहा है, जो एक गेमिंग फोन होने वाला है। नए मिड-रेंज 5G डिवाइस की कीमत 25,000 रुपये से कम होगी और यह फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट चिपसेट मिलेगा यह भारत का पहला फोन होगा जिसमें ये दमदार प्रोसेसर होगा। कंपनी स्मार्टफोन के साथ एक लैपटॉप भी लॉन्च कर रही है। आइए इसके बारे में जानें...
Infinix GT 20 Pro: डिजाइन, स्पेक्स
Infinix GT 20 Pro साइबर मेचा डिजाइन के साथ आएगा। इसमें 8 कलर कॉम्बिनेशंस और वेरियस लाइटिंग इफेक्ट्स के साथ एक एलईडी इंटरफेस मिलने वाला है जिसे कस्टमाइज किया जा सकता है। Infinix अपनी नई पेशकश को मिड-रेंज प्राइस पर गेमिंग डिवाइस पेश कर रहा है। बेहतर हीट सिंक के लिए ब्रांड फोन के साथ एक कूलिंग फैन भी ऐड किया है।
ये भी पढ़ें : Vivo Y200 Pro 5G: सेगमेंट का सबसे पतला 3D Curved Display वाला फोन, कीमत भी कम
मिलेगी डिस्प्ले गेमिंग चिप
Infinix GT 20 Pro मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 अल्टीमेट SoC से लैस होगा। इसमें 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज होगी। फोन 90FPS हाई फ्रेम रेट और SDR से HDR जैसे फीचर्स के लिए एक Pixelworks X5 टर्बो डिस्प्ले गेमिंग चिप भी पेश करेगा। यह लेटेस्ट XOS14 कस्टम स्किन पर चलेगा, जो एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगी। कंपनी दावा कर रही है कि Infinix GT 20 Pro में आपको ब्लोट-फ्री सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस मिलेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि यह तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट और दो Android ओएस अपग्रेड की पेशकश कर सकता है।
144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट
Infinix GT 20 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट के साथ एक बड़ा 6.78-इंच 10-बिट FHD AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। Infinix ने फोन में JBL-ट्यून्ड स्पीकर भी ऐड किए हैं। नए इनफिनिक्स फोन में 45W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। हीट सिंक के लिए Infinix ने फोन में VC चैंबर कूलिंग ऐड की है।