Instagram Reel बनाने वालों के होंगे मजे! एक क्लिक में बदलेंगे कपड़े और चेंज हो जाएगा 'माहौल'
Instagram AI Video Editing Tool: इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, मेटा इस ऐप के लिए कमाल का AI फीचर ला रहा है जो रील बनाने वालो को बहुत पसंद आने वाला है। जी हां, इंस्टाग्राम अब वीडियो एडिटिंग को और जबरदस्त बनाने जा रहा है। कंपनी इसके लिए ऐप में एक AI टूल जोड़ने वाली है जिससे आप बस कुछ शब्द लिख कर अपनी वीडियो को और भी मजेदार बना सकते हैं। नए AI टूल की मदद से आप अपने कपड़े बदल सकते हैं और तो और बैकग्राउंड चेंज करके पूरा 'माहौल' बदल सकते हैं। ये एक टूल आपकी काफी मदद करेगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
ये AI टूल कैसे काम करेगा?
कंपनी का कहना है कि इस AI टूल में मेटा का Movie Gen AI मॉडल यूज किया जाएगा। ये मॉडल इतना पावरफुल है कि आप वीडियो में बारीक से बारीक बदलाव कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा दिमाग लगाने की भी जरूरत नहीं है। चलिए जानें इस टूल से क्या-क्या कर सकते हैं...
क्या-क्या करेगा ये टूल
कपड़े बदलना: अगर आपको कोई ड्रेस अच्छी लग रही है तो आप इस टूल के जरिए उसे लिख कर अपने कपड़ों की जगह बदल सकते हैं। कहीं न कहीं ये टूल गेम चेंजर साबित हो सकता है। जिससे आपको हर वीडियो के लिए एक नया लुक मिल जाएगा वो भी बिना कपडों पर पैसे खर्च किए।
बैकग्राउंड होगा चेंज: अगर आप घर में शूट कर रहे हैं तो इस AI टूल की मदद से आप बैकग्राउंड को समुद्र किनारे या किसी और जगह के बैकग्राउंड से बदल सकते हैं। बस ये देखना होगा कि ये कितने अच्छे ढंग से वीडियो का बैकग्राउंड रिमूव करेगा।
फेस में कर सकेंगे चेंज: इतना ही नहीं आप आप अपनी वीडियो में और भी बहुत कुछ बदल सकेंगे, जैसे कि अपने बालों का कलर, चेहरे के एक्सप्रेशन और भी बहुत कुछ। कहीं न कहीं ये AI टूल आपकी वीडियो की क्वालिटी को भी नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।
ये भी पढ़ें : Prime Video के लाखों यूजर्स ध्यान दें! नए साल से बदल जाएंगे ये नियम
कब रोल-आउट होगा ये टूल?
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये टूल अगले साल पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इसकी सही रिलीज डेट सामने नहीं आई है। इस नए टूल के साथ आपको वीडियो एडिटिंग के बारे में ज्यादा सीखने की जरूरत नहीं होगी। बस कुछ शब्द लिख कर आपका काम हो जाएगा।