होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

करोड़ों Instagram यूजर्स की हुई मौज! अब Auto Refresh से नहीं खोएगी 'बाबू' की पोस्ट

Instagram New Update: करोड़ों Instagram यूजर्स के लिए कंपनी जबरदस्त अपडेट लेकर आई है। जिसके बाद अब आपको ये बड़ी समस्या नहीं आएगी। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
08:25 AM Nov 12, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Instagram New Update: जब से भारत में टिकटोक बैन हुआ है तब से Instagram की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। रील्स फीचर तो इस ऐप को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है। हालांकि प्लेटफॉर्म पर एक छोटी-सी समस्या ने सभी को काफी वक्त से परेशान कर रखा था। दरअसल, कई बार ऐप ऑटोमैटिक रिफ्रेश हो जाता था जिसकी वजह से यूजर्स अपनी फेवरेट पोस्ट को खो देते हैं लेकिन अब कंपनी ने इस समस्या को खत्म करने के लिए एक कमाल का अपडेट दिया है, जिसका उद्देश्य यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना और इस समस्या को दूर करना है।

Advertisement

अपडेट के बाद हुआ ये बदलाव

दरअसल नए अपडेट के बाद कंपनी ने "रग पुल" फीचर को हटा दिया है। अब अगर यूजर थोड़े समय के लिए ऐप से दूर रहते हैं, तो उनके वापस लौटने पर फीड वैसे ही रहे, जिससे वे ठीक उसी जगह से देखना जारी रख सकें, जहां उन्होंने छोड़ा था। यह छोटा लेकिन खास बदलाव यूजर्स को उनके ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस पर अधिक कंट्रोल देने और कंटेंट के रिफ्रेश से बचाने के लिए लाया गया है।

Instagram का "रग पुल" फीचर क्या था?

"रग पुल" इस फीचर का एक इंटरनल नेम है, जिसका इस्तेमाल Instagram द्वारा उस फीचर के लिए किया जाता था, जो यूजर्स के थोड़ी देर के इनएक्टिव होने के बाद ऐप खोलते ही फीड को ऑटोमैटिक रिफ्रेश कर देता था।

Advertisement

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

Instagram ने "रग पुल" फीचर क्यों हटाया?

Instagram के प्रमुख एडम मोसेरी ने एक AMA सेशन में बताया कि, कंपनी रग पुल फीचर के साथ फीड को ऑटोमैटिक रिफ्रेश करके यूजर्स के पार्टिसिपेशन को बढ़ाना चाहती थी, लेकिन इस सुविधा ने कई यूजर्स को परेशान कर दिया था। कारण यह था कि स्क्रीन पर दिखाई देने वाली पोस्ट, जिनसे यूजर्स इंटरैक्ट करना चाहते थे, फीड के रिफ्रेश हो जाने के कारण गायब हो जाती थीं, जिससे उनका एक्सपीरियंस खराब हो रहा था। "रग पुल" फीचर हटाने के बाद, अब इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐप खोलते समय एक स्मूथ और ज्यादा कंट्रोल एक्सपीरियंस मिलेगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
instagram
Advertisement
Advertisement