whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Instagram Reels बनाने वालों को Meta का तोहफा! अब नहीं रखने पड़ेंगे फोन में ये फालतू ऐप्स    

Best Instagram Reels Editing App: अगर आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करते हैं तो कंपनी आपके लिए एक खास ऐप ला रही है जिसे आप मिनटों में वीडियो एडिट कर पाएंगे। चलिए इस ऐप के बारे में जानें...
09:50 AM Jan 21, 2025 IST | Sameer Saini
instagram reels बनाने वालों को meta का तोहफा  अब नहीं रखने पड़ेंगे फोन में ये फालतू ऐप्स    

Best Instagram Reels Editing App: क्या आप भी इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो बनाना पसंद करते हैं? अगर हां, तो मेटा आपके लिए जल्द ही कुछ खास ला रहा है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगा। जी हां, कंपनी इंस्टाग्राम के लिए Edits नाम का एक स्टैंडअलोन वीडियो एडिटिंग ऐप ला रही है। यह ऐप सीधे ByteDance के CapCut जैसे पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। इस ऐप के आने से आपको अलग-अलग तरह के वीडियो एडिटिंग ऐप्स फोन में नहीं रखने पड़ेंगे। एक ही ऐप से आपके कई काम आसान हो जाएंगे। चलिए इस ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

क्रिएटिव टूल्स का पूरा सेट

हाल ही में इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि Edits सिर्फ एक वीडियो एडिटिंग ऐप नहीं है, बल्कि यह क्रिएटिव टूल्स का पूरा सेट है। इसमें एडिशन के लिए एक अलग-अलग टैब्स मिलते हैं, सभी एडिटिंग टूल्स, दोस्तों और अन्य क्रिएटर्स के साथ ड्राफ्ट शेयर करने की सुविधा और Instagram पर पोस्ट किए गए वीडियो की जानकारी मिलती है।

सिर्फ iPhone के लिए उपलब्ध है ऐप

हालांकि मेटा ने ये Edits ऐप अभी के लिए सिर्फ iPhone के लिए एप्पल ऐप स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट किया है। इस ऐप को जल्द ही कंपनी इसे Android डिवाइस पर लॉन्च कर सकती है। यह ऐप स्मार्टफोन पर वीडियो एडिटिंग को आसान और बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है और वर्टिकल वीडियो फॉर्मेट के लिए बेस्ट ऐप होने वाला है।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adam Mosseri (@mosseri)

Advertisement

ये भी पढ़ें : लो भाई अब WhatsApp Status में भी लगा सकेंगे गाने, कंपनी ला रही है कमाल का फीचर

2K वीडियो कर सकेंगे एडिट

यह ऐप HDR और SDR दोनों फॉर्मेट में 60fps पर 2K रिजॉल्यूशन तक के वीडियो एडिट कर करता है। इतना ही नहीं इस ऐप से आप सभी प्रोजेक्ट्स को एक ही पेज पर मैनेज कर सकते हैं। जहां इंस्टाग्राम पर सीधे वीडियो एडिट करने से वॉटरमार्क ऐड हो जाता है, वहीं Edits ऐप के जरिए तैयार किया गया वीडियो बिना वॉटरमार्क के एक्सपोर्ट कर सकेंगे।

इन यूजर्स के लिए फायदेमंद

ये फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जो Instagram रील्स, YouTube Shorts और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर अपना कंटेंट शेयर करना चाहते हैं। इसके अलावा, इस ऐप में वीडियो परफॉर्मेंस का एनालिसिस करने और इसकी जानकारी हासिल करने के लिए खास टूल्स भी ऐड किया गया है। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि क्या इस ऐप में कुछ AI फीचर्स भी मिलेंगे या नहीं। ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी शुरुआत में इसे फ्री में ऑफर करे और बाद में इस्तेमाल के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो