होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इमर्शन रॉड की कीमत में खरीदें ये शानदार 'छोटू गीजर', तुरंत मिलेगा गर्म पानी

Budget-Friendly Water Heater: अगर आप भी पानी गर्म करने के लिए गीजर या इमर्शन रॉड खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले ये छोटू गीजर जरूर चेक कर लें। चलिए इसके बारे में जानें...
02:06 PM Jan 09, 2025 IST | Sameer Saini
Advertisement

Instant Water Geyser: क्या आप भी सर्दियों में झटपट गर्म पानी चाहते हैं? वो भी भारी-भरकम गीजर का खर्चा उठाए बिना, तो ये छोटा और बजट-फ्रेंडली गीजर आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। जी हां, आप महंगे गीजर या इमर्शन रॉड की जगह Instant Water Geyser खरीद सकते हैं। इसकी कीमत इमर्शन रॉड से थोड़ी ज्यादा है लेकिन  ऑफलाइन मार्केट में आप इसे 700 रुपये से 800 रुपये के बीच खरीद सकते हैं। जबकि ऑनलाइन इसकी कीमत 1 हजार रुपये तक है। यह छोटा गीजर तुरंत गर्म पानी देता है, यानी आपको गर्म पानी के लिए वेट करने की जरूरत नहीं है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

Instant Water Geyser के फायदे

जहां एक रेगुलर बड़े गीजर का प्राइस 8 से 10 हजार रुपये होता है, तो वहीं इस Instant Water Geyser की कीमत काफी कम है। ये गीजर आपको ऑफलाइन मार्केट में आपको इमर्शन रॉड की कीमत में मिल जाएगा।

इस छोटू गीजर की एक और खास बात है कि इसमें आपको गर्म पानी के लिए वेट करने की जरूरत नहीं है। ऑन करने के 5 सेकंड बाद ही गर्म पानी आने लगता है। अगर आप ज्यादा गर्म पानी चाहते हैं तो नल को थोड़ा कम खोलें, इससे आपको ज्यादा गर्म पानी मिलेगा।

यही नहीं ये इतना छोटा है कि आप इसे कहीं भी लेकर जा सकते हैं और ये बहुत कम जगह में फिट हो जाता है। अगर बाथरूम काफी छोटा है तो भी ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

Advertisement

इसके अलावा इस छोटू गीजर को चलाने पर बिजली का बिल भी कम आता है। यानी बचत के साथ आपको बेहतर परफॉर्मेंस मिलने वाली है।

Flipkart पर कई Instant Water Geyser मौजूद

फ्लिपकार्ट से आप HARMAN INDUSTRIES 1 L Instant Water गीजर खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1,039 रुपये है। हालांकि दिल्ली की ऑफलाइन मार्केट में हमने इसका प्राइस पता किया है, जहां से आप इसे सिर्फ 700 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें एक थोड़ा बेहतर मॉडल भी आता है जिसमें सेफ्टी के लिए MCB switch लगा होता है जिसकी ऑफलाइन मार्केट में कीमत 900 रुपये है।

इन लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन

अगर आपका छोटा परिवार है या आप अकेले रहते हैं, तब तो ये गीजर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। अगर आपकी अलग-अलग जगह पोस्टिंग होती रहती है तो भी आप इस गीजर को खरीद सकते हैं क्योंकि ये साइज में काफी छोटा है और पोर्टेबल है। इमर्शन रॉड से अगर इसे कंपेयर करें तो ये ज्यादा बेहतर ऑप्शन लगता है।

ये भी पढ़ें : फोन के ये दो सीक्रेट कोड अभी लगा दो…फिर देखो कमाल, एक Wifi तो दूसरा डिवाइस को कर देगा फास्ट!

Open in App
Advertisement
Tags :
electric water heater
Advertisement
Advertisement