whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone से बिना नेटवर्क भेज सकेंगे मैसेज, iOS 18.3 के साथ आया गजब का फीचर  

iOS New Features: जल्द ही आप अपने iPhone से बिना नेटवर्क मैसेज भेज सकेंगे। iOS 18.3 के साथ कंपनी ने इसे कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
09:24 AM Jan 30, 2025 IST | Sameer Saini
iphone से बिना नेटवर्क भेज सकेंगे मैसेज  ios 18 3 के साथ आया गजब का फीचर  

iOS New Features: एप्पल iOS 18.3 आखिरकार कई नए फीचर्स और बग फिक्स के साथ आ गया है। रेगुलर फीचर्स के अलावा, कंपनी ने इस बार चुपके से डिवाइस में Starlink कनेक्टिविटी को भी डिवाइस में जोड़ दिया है। दरअसल, 2022 में एप्पल ने सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था लेकिन अब iOS 18.3 के साथ इसमें कई सुधार किए गए हैं।

Advertisement

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल iPhone में Starlink सैटेलाइट कनेक्टिविटी लाने के लिए स्पेस एक्स और टी-मोबाइल के साथ काम कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि T-Mobile ने अभी के लिए कुछ iPhones के साथ Starlink सर्विस को शुरू कर दिया है। हालांकि Apple ने अपडेट के रिलीज नोट्स में इस बदलाव की कोई जानकारी नहीं दी है।

कैसे काम करता है ये फीचर?

अब जब Starlink एप्पल के साथ जुड़ गया है, तो यूजर्स सेलुलर नेटवर्क न होने पर भी टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं, लेकिन यह पहले से कैसे अलग है? तो आपको बता दें कंपनी का कहना है कि जब T-Mobile के iPhone में सेलुलर सिग्नल नहीं होता है तो Starlink प्रोग्राम में डिवाइस SpaceX सैटेलाइट से कनेक्ट होने का ट्राई करेंगे।

Advertisement

यूजर्स ग्लोबलस्टार के लिए सैटेलाइट मेनू के जरिए से टेक्स्टिंग कर सकते हैं या Apple के इमरजेंसी सर्विसेज से जुड़ सकते हैं। अभी स्टारलिंक केवल टेक्स्टिंग को सपोर्ट करता है, लेकिन स्पेसएक्स और टी-मोबाइल बाद में डेटा और वॉयस सर्विस को भी इसमें जोड़ सकते हैं। यह सर्विस अभी के लिए सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Samsung करने वाला है बड़ा धमाका… एक दो नहीं आ रहे हैं 4 सस्ते 5G फोन, देखें कैसे होंगे फीचर्स

फीचर में हुआ ये बदलाव

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में इस फीचर में हुए एक बदलाव को भी हाईलाइट किया गया है। इसमें बताया गया है कि Apple की वर्तमान सुविधा के लिए यूजर्स को सैटेलाइट से कनेक्ट करने के लिए अपने iPhone को आसमान की ओर सेट करना पड़ता है लेकिन स्टारलिंक ऑप्शन के साथ इसे ऑटोमैटिक काम करने के लिए डिजाइन किया गया है, भले ही फोन यूजर की जेब में हो।

iOS 18.3 अपडेट में और क्या नया?

स्टारलिंक कनेक्टिविटी के अलावा, एप्पल ने कुछ मौजूदा फीचर्स में भी सुधार किया है और कुछ नए फीचर्स पेश किए हैं। iOS 18.3 ने कैलकुलेटर ऐप में रिपीटेड ऑपरेशन फीचर को फिर से शुरू किया है, जो iOS 17 की एक पॉपुलर फंक्शनलिटी है जिसे iOS 18 में हटा दिया गया था। यही नहीं अपडेट में iPhone 16 यूजर्स के लिए बेहतर कैमरा कंट्रोल पेश करता है, जो कैमरा कंट्रोल बटन को बस दबाकर रखने पर ऑटो एक्सपोजर और ऑटो फोकस लॉक करने की सुविधा देता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो