होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

iPhone लवर्स के लिए Good News! इन डिवाइस को मिलेगा iOS 19 का अपडेट; देखें लिस्ट  

iOS 19 Update Device List: अगर आप भी एप्पल आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कौन-कौन से डिवाइस iOS 19 अपडेट को सपोर्ट करेंगे। चलिए जानें...
03:03 PM Dec 23, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

iOS 19 Update Device List: क्या आप भी एप्पल आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं? तो ये नई रिपोर्ट पढ़कर आप भी झूम उठेंगे। जी हां, Apple का iOS 19 अपडेट उन सभी डिवाइस को मिलेगा जिसे हाल ही में iOS 18 का अपडेट मिले है। यह खबर फ्रेंच वेबसाइट iPhoneSoft.fr से आई है। अगर यह सच है, तो इसका मतलब है कि Apple लगातार दूसरे साल किसी भी iPhone मॉडल के लिए सपोर्ट बंद नहीं करेगा। यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर होगी जो अभी भी पुराने डिवाइस का यूज कर रहे हैं, क्योंकि iOS 18 पहले से ही कई मॉडल को सपोर्ट करता है। रिपोर्ट के अनुसार, iOS 19 इन सभी आईफोन्स में काम करेगा...

Advertisement

इन iPhones को मिलेगा iOS 19 का अपडेट  

ये भी पढ़ें : न कुंडी खड़काना, न चाबी ले जाना…Apple करने वाला है कमाल, Face ID से खुलेगा घर का ‘द्वार’

इस iPad को नहीं मिलेगा नया अपडेट

इस लिस्ट में सबसे पुराने आईफोन, iPhone XR, XS और XS Max हैं, जिन्हें सबसे पहले सितंबर 2018 में पेश किया गया था लेकिन हार्डवेयर लिमिटेशंस की वजह से iOS 19 के कुछ नए फीचर्स पुराने डिवाइस पर उपलब्ध नहीं होंगे। बता दें कि iOS 18 के रिलीज के टाइम भी कंपनी ने किसी मॉडल के लिए सपोर्ट बंद नहीं किया था।

ये दिखाता है कि कंपनी अपने पुराने यूजर्स का भी पूरा ख्याल रखती है। इसी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPadOS 19 iPad 7 के लिए सपोर्ट खत्म कर सकता है, जिसे 2019 में रिलीज किया गया था। हालांकि, iPadOS 18 चलाने वाले अन्य सभी iPad पर नया अपडेट मिलेगा।

Advertisement

iOS 19 कब तक होगा रोल आउट?

अगर आप भी iOS 19 ट्राई करने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है तो आपको बता दें इसका पहला पब्लिक बीटा वर्जन जून 2025 में Apple के एनुअल Worldwide Developers Conference (WWDC) के दौरान जारी होने की उम्मीद है। iOS 19 का फाइनल वर्जन सितंबर 2025 में जारी किया जा सकता है, जो Apple के रेगुलर शेड्यूल जैसा है। iOS 19 में क्या-क्या फीचर्स होंगी, अभी इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Open in App
Advertisement
Tags :
AppleiOS New Update
Advertisement
Advertisement