होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Apple ने अपने 10 Gen iPad की कीमत में 10 हजार रुपये किए कम

iPad 10th Generation Price : एप्पल ने नए आईपैड लॉन्च के साथ अपने सभी फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने 10 Gen iPad की कीमत में 10 हजार रुपये कम कर दिए हैं। चलिए जानें अब क्या है नया प्राइस
04:15 PM May 08, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

iPad 10th Generation Price: एप्पल ने बीते दिन 'लेट लूज' इवेंट में 2024 iPad Pro OLED और iPad Air को लॉन्च किया था। इसके बाद अब कंपनी ने iPad 10th GEN की कीमत में कटौती की घोषणा कर दी है। जहां पहले 10th जनरेशन वाले iPad का प्राइस 44,900 रुपये था अब इस मॉडल को आप Apple वेबसाइट से सिर्फ 34,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Advertisement

भारत में Apple iPad 10th GEN की कीमत

Apple.com पर, iPad 10th Gen के 64GB वाई-फाई और वाई-फाई सेल्युलर मॉडल 34,900 रुपये और 49,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। दूसरी ओर, 256GB वाई-फाई और वाई-फाई सेल्युलर मॉडल 49,900 रुपये और 64,900 रुपये में खरीद सकते हैं। यह आईपैड चार कलर ऑप्शन ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो में उपलब्ध है। हालांकि, अगर आप डिवाइस खरीदने की प्लानिंग  कर रहे हैं, तो आपको फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान ये और भी सस्ते में मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : Apple IPad Air और IPad Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Apple iPad 10th GEN के स्पेसिफिकेशन

iPad 10th Gen में 500nits की पीक ब्राइटनेस के साथ 10.9-इंच LED IPS स्क्रीन मिलती है। डिवाइस A14 चिपसेट को सपोर्ट करता है। यह iPadOS 17 अपडेट के साथ आता है। जहां तक कैमरा की बात है तो इसमें 12MP का रियर और 12MP का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है।

Advertisement

कल लॉन्च किए थे चार नए आईपैड

एप्पल ने बीते दिन यानी मंगलवार 7 मई को चार नए आईपैड पेश किए थे, जिसमें कंपनी ने iPad Air को 11-इंच और 13-इंच वेरिएंट में लॉन्च  किया था जो दमदार चिपसेट के साथ आते हैं। इसके अलावा कंपनी ने iPad Pro में सबसे ज्यादा बदलाव किए हैं। एप्पल ने इस बार आईपैड प्रो को 11 इंच और 13 इंच के स्क्रीन साइज के साथ सबसे तगड़े M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Apple iPad 10th GenApple iPad 10th generationiPad 10th GEN Price
Advertisement
Advertisement