iPhone 14 और iPhone 14 Plus की गिरी कीमत, पहले चेक कर लें डील्स एंड ऑफर्स
iPhone 14 Price vs iPhone 14 Plus Price: क्या आप भी काफी वक्त से एक नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो फ्लिपकार्ट आपके लिए कमाल की डील लेकर आया है। वहीं, इन दिनों भारत में खरीदारों के लिए Apple iPhone पाने के लिए Flipkart सबसे बेस्ट प्लेटफार्म में से एक बन गया है।
इसकी वजह iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 13 मॉडल पर मिल रहा डिस्काउंट है। लेटेस्ट डिस्काउंट ऑफर्स के साथ ई-कॉमर्स साइट इस वक्त iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर बेहतरीन डील्स दे रही है। दोनों डिवाइस अब 58,999 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध हैं। अगर आप iPhone 14 या iPhone 14 Plus खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चलिए इस ऑफर के बारे में जानते हैं...
iPhone 14, iPhone 14 Plus पर फ्लिपकार्ट डील
Apple iPhone 14 और 14 Plus अब फ्लिपकार्ट पर 58,999 रुपये (128GB) की शुरुआती कीमत पर बिक रहे हैं। इतना ही नहीं, दोनों मॉडलों के 256GB और 512GB वेरिएंट को भी 68,999 रुपये और 88,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। यह फोन मिडनाइट, स्टारलाइट, रेड, ब्लू, पर्पल और येलो कलर में आता है।
ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट
Flipkart पर iPhone 14 Plus की डील
खरीदार एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई के जरिए फोन पर 1,250 रुपये तक की छूट और कॉम्बो ऑफर के साथ 2,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। ग्राहक iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए 50,000 रुपये तक की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। आइये दोनों डिवाइस के स्पेसिफिकेशन भी जान लेते हैं।
iPhone 14 Price vs iPhone 14 Plus: स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 Plus में जहां 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है तो वहीं, iPhone 14 में 6.1-इंच की स्क्रीन मिलती है। जहां रेगुलर वेरिएंट में 20 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है, वहीं 14 प्लस में वीडियो प्लेबैक के साथ 26 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है। दोनों फोन IP68-रेटेड फोन में OLED स्क्रीन, A15 बायोनिक चिपसेट, 15W वायरलेस चार्जिंग, 12MP 12MP रियर और 12MP सेल्फी कैमरा है और इन्हें iOS 18 अपडेट भी मिलेगा।
किसे खरीदने में ज्यादा फायदा?
अगर आपको बड़ी स्क्रीन वाला फोन पसंद है तो iPhone 14 Plus एक बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि इसमें आपको 6.7-इंच का डिस्प्ले मिलता है। जो लोग कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं वो iPhone 14 के साथ जा सकते हैं।