iPhone 15 का फिर गिरा Price, अमेजन दे रहा है धांसू डील
iPhone 15 Discount offer on Amazon: Apple ने पिछले साल सितंबर में वंडरलस्ट इवेंट के दौरान iPhone 15 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। फोन के लॉन्च के तुरंत बाद, भारत में हाल ही में कंपनी ने एप्पल स्टोर्स ओपन किए जहां इस फोन को पाने के लिए कई लोग इंतजार करते देखे गए थे। लॉन्च के समय iPhone 15 के 128GB वैरिएंट की कीमत 79,900 रुपये थी, जबकि 256GB वैरिएंट को 89,900 रुपये में पेश किया गया था। वहीं, 512GB वैरिएंट 1,09,900 रुपये की कीमत के साथ आया था। अब, उन सभी लोगों के लिए अच्छी खबर है जो iPhone 15 खरीदने की सोच रहे हैं। अमेजन वर्तमान में स्मार्टफोन पर एक शानदार डील दे रहा है, जिसका लाभ उठाकर आप फोन को 68,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं।
iPhone 15 पर डिस्काउंट ऑफर
iPhone 15 फिलहाल अमेजन पर सीधे 11 प्रतिशत की छूट पर उपलब्ध है। इसका मतलब है कि फोन बिना किसी एक्स्ट्रा ऑफर के 71,290 रुपये में उपलब्ध है। अगर आपके पास SBI क्रेडिट कार्ड या Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड है तो यह कीमत और भी कम हो सकती है। वहीं, अमेजन के जरिए से आप iPhone 15 खरीदने पर SBI क्रेडिट कार्ड यूज करके 4,000 रुपये तक बचा सकते हैं। साथ ही ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर्स 4,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ले सकते हैं। इस बीच, अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड यूजर्स ईएमआई लेनदेन पर 4,000 रुपये की छूट ले सकते हैं।
iPhone 15 फीचर्स
iPhone 15 में 6.1-इंच डिस्प्ले मिलता है और इसे पांच कलर ऑप्शन पिंक, येलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक में लॉन्च किया गया है। iPhone 15 के लिए Apple ने इस बार भी iPhone 14 और पिछले मॉडल जैसा ही डिजाइन बरकरार रखा है। हालांकि, रेगुलर नॉच के बजाय, इसमें डायनामिक आइलैंड नॉच मिल रहा है, जो पिछले साल iPhone 14 Pro मॉडल पर देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें : 5,700mAh की बैटरी के साथ आ रहा है Vivo का पहला फोल्डेबल फोन, Flipkart पर हुआ लिस्ट
कैमरा भी जबरदस्त
कैमरा डिपार्टमेंट में भी कुछ बड़े अपग्रेड हुए हैं क्योंकि iPhone 15 इस बार 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। फोन बेहतर लौ लाइट वाली फोटोग्राफी और पोर्ट्रेट शॉट्स भी देता है। बैटरी को लेकर टेक दिग्गज ने लॉन्च इवेंट के दौरान कहा था कि iPhone 15 पूरे दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है। एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि iPhone 15 की बैटरी लाइफ लॉन्च के समय किए गए वादे से दोगुनी है।
दमदार प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो, iPhone 15 Apple की A16 बायोनिक चिप से लैस है। पिछले साल, Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus में A15 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया था, जबकि Pro मॉडल में फ़ास्ट और बेहतर A16 चिप मिली थी।