चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

iPhone 16 के लॉन्च से पहले iPhone 15 के धड़ाम गिरे Price, नए मॉडल का करें वेट या खरीद लें?

iPhone 15 Discount offer: क्या आप भी आईफोन 15 खरीदने जा हैं? लेकिन इस बात से कंफ्यूज भी हैं कि जल्द ही आईफोन 16 भी आने वाला है तो अभी आपको क्या करना चाहिए। नए मॉडल का वेट करना सही रहेगा या अभी सस्ते में आईफोन 15 खरीद लें? चलिए इसके बारे में जानें
09:39 AM Jun 25, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

iPhone 15 Discount offer: Apple का iPhone 15 स्मार्टफोन फिर से बंपर छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। कई लोगों के लिए ये एक बेहतरीन मौका हो सकता है, लेकिन यह डिवाइस पिछले कुछ वक्त से लगातार कम कीमतों पर बिक रहा है। हालांकि, कीमतों में उतार-चढ़ाव होता रहता है और डील हर समय एक जैसा नहीं होती। वहीं, अगर आप भी इस वक्त रेगुलर iPhone 15 या iPhone 15 Plus खरीदने की सोच रहे हैं, तो जरा रुकिए हमारा सुझाव यही है कि अब आपको नेक्स्ट GEN iPhone 16 सीरीज का वेट करना चाहिए। चलिए जानें क्यों और इसके साथ iPhone 15 के डिस्काउंट ऑफर पर भी एक नजर डालते हैं...

Advertisement

iPhone 16 का क्यों करें इंतजार?  

iPhone 16 के लिए वेट करने का सबसे बड़ा रीजन Apple इंटेलिजेंस है। जो लोग Apple AI का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, उन्हें या तो iPhone 15 Pro मॉडल खरीदना होगा या इसे आजमाने के लिए iPhone 16 सीरीज का इंतज़ार करना होगा। कंपनी ने हाल ही में AI अपडेट की घोषणा की है जो चुनिंदा iPhones के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस लिस्ट में केवल 15 प्रो और प्रो मैक्स शामिल हैं। अच्छी बात यह है कि ब्लूमबर्ग मार्क गुरमन की रिपोर्ट के अनुसार iPhone 16 सीरीज के रेगुलर मॉडल में भी Apple इंटेलिजेंस मिलेगा।

ये भी पढ़ें : Redmi, Realme छोड़िए! आ गया OnePlus का सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

Advertisement

नए iPhone में मिलेंगे AI अपडेट

गुरमन का कहना है कि कंपनी को Apple इंटेलिजेंस चलाने के लिए डिवाइस में कम से कम 8GB RAM की जरूरत है और मौजूदा नॉन-प्रो iPhone 15 मॉडल में 6GB RAM है। 2024 के iPhone इस जरूरत को पूरा करेंगे, इसलिए कहा जा रहा है कि नेक्स्ट GEN डिवाइस Apple से AI अपडेट हासिल करेंगे। इसलिए, जो लोग Apple AI का मजा लेना चाहते हैं, उन्हें iPhone 15 या Plus मॉडल खरीदने से बचना चाहिए।

iPhone 15 मिल रहा है सस्ते में  

ये कहना गलत नहीं होगा कि iPhone 16 मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा होगी क्योंकि iPhone 15 विजय सेल्स, Amazon और क्रोमा जैसे प्लेटफॉर्म पर रियायती कीमत पर बिक रहा है लेकिन, आमतौर पर कुछ महीनों में कीमत कम हो जाती है। साथ ही iPhone पर हमेशा बैंक ऑफर्स जरूर मिलते हैं जो डील को और भी बेहतर बनाते हैं।

अभी iPhone 15 का बेस वेरिएंट 8,610 रुपये के बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ बिक रहा है, इसलिए आप  इसे विजय सेल्स के जरिए 71,290 रुपये में खरीद सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड पर 6,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी मिल रही है, जिससे कीमत काफी कम हो जाती है।

Advertisement
Tags :
iphone 15iPhone 16
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement