whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

न गूगल न सैमसंग, ये है दुनिया का Best-Selling Smartphone, लिस्ट देखकर उड़ जाएंगे होश!

Best-Selling Smartphone: दुनिया के Best-Selling स्मार्टफोन्स की एक लिस्ट सामने आई है जिसमें टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ दो ही ब्रांड दिख रहे हैं। चलिए इनके बारे में जानें...
03:09 PM Feb 04, 2025 IST | Sameer Saini
न गूगल न सैमसंग  ये है दुनिया का best selling smartphone  लिस्ट देखकर उड़ जाएंगे होश

Best-Selling Smartphone: पिछले साल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हुए जिसमें सैमसंग, गूगल और एप्पल के डिवाइस शामिल थे, लेकिन क्या आप जानते हैं इतने सारे फोन्स में से जनता ने किसे सबसे ज्यादा प्यार दिया? नहीं नहीं न तो वो कोई गूगल का फोन है और न ही सैमसंग का, तो फिर कौन सा डिवाइस है जो मार्केट में लोगों की पहली पसंद बना। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

टॉप 3 में Apple का दबदबा

दरअसल, हाल ही में काउंटरपॉइंट की लेटेस्ट रिपोर्ट सामने आई है जिसमें दुनिया के Best-Selling Smartphones के बारे में बताया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन मार्केट में Apple का दबदबा देखने को मिला, क्योंकि iPhone 15 2024 का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बनकर उभरा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro पिछले साल दूसरे और तीसरे सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन थे।

चौथे और छठे नंबर पर सैमसंग

इसके अलावा, कुछ ही महीनों के अंदर, iPhone 16 Pro Max 2024 का पांचवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन गया है, जबकि चौथे और छठे नंबर पर Samsung Galaxy A15 5G और Samsung Galaxy A15 4G हैं। Apple के अलावा, टॉप 10 में सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में सैमसंग एकमात्र ब्रांड है, जिसमें Galaxy S24 Ultra सातवें स्थान पर है। कोई अन्य स्मार्टफोन ब्रांड टॉप 10 की लिस्ट में जगह नहीं बना पाया।'

Advertisement

Best-Selling Smartphone

Advertisement

iPhone 15 क्यों हुआ इतना पॉपुलर?

दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन iPhone 15 अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई अपग्रेड पेश करता है, जिसमें डायनेमिक आइलैंड के साथ ज्यादा बेहतर डिस्प्ले, USB-C पोर्ट, 48 MP का हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरा और नए कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं।

ये है फोन के सबसे ज्यादा बिकने की वजह

2024 के एंड तक डिवाइस पर सेल के दौरान बड़े डिस्काउंट ऑफर्स भी देखने को मिले थे, जिससे Apple को iPhone 15 की ज्यादा यूनिट बेचने में मदद मिली, भले ही डिवाइस में Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट न हो। हालांकि रिपोर्ट में बेची गई यूनिट की संख्या के बारे में नहीं बताया गया है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो