whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone 16 vs Samsung Galaxy S25: कैमरा, प्रोसेसर से लेकर कीमत तक; कौन सा फोन है बेहतर?

iPhone 16 vs Galaxy S25: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Galaxy S25 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सीधी तुलना iPhone 16 से की जाती है। आइए जानते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है?
09:49 PM Jan 25, 2025 IST | Ankita Pandey
iphone 16 vs samsung galaxy s25  कैमरा  प्रोसेसर से लेकर कीमत तक  कौन सा फोन है बेहतर

iPhone 16 vs Galaxy S25: सैमसंग ने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपने फ्लैगशिप गैलेक्सी स्मार्टफोन की नई लाइनअप को लॉन्च किया। इन डिवाइस की सीधी टक्कर Apple के iPhone 16 सीरीज से की जा रही है। गैलेक्सी S25 सीरीज में इस बार कंपनी ने AI फीचर्स के साथ सबसे बेहतरीन प्रोसेसर को पेश किया है। इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन- Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। आज हम सैमसंग की इस प्रीमियम सीरीज के फोन Samsung Galaxy S25 और Apple के iPhone 16 की तुलना करेंगे। आइए जानते हैं कि कौन सा फोन बेहतर है।

Advertisement

कौन सा फोन है बेहतर?

जहां iPhone 16 अपनी बिल्ट और Apple AI के जरिए मार्केट में तहलका मचा रहा है, वहीं सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी S25 6.2-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 12GB मेमोरी और 50MP के मेन कैमरे के साथ मार्केट में धमाकेदार एंट्री कर चुका है। दोनों डिवाइस अपनी खूबियों के कारण काफी चर्चा में हैं। यहां हम इन दोनों डिवाइस के फीचर्स और कीमत की तुलना करेंगे और बताएंगे कि कौन सा बेहतर ऑप्शन होगा?

Advertisement

iPhone 16 vs Samsung Galaxy S25: फीचर्स

फीचर्स Samsung Galaxy S25iPhone 16
डिस्प्ले6.2" डायनामिक AMOLED 2X, 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस6.1'' सुपर रेटिना XDR OLED, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस
रिजॉल्यूशनFHD+ 2340 x 1080 पिक्सल2556 x 1179 पिक्सल
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 8 एलीट Apple A18
रैम12GB8GB
स्टोरेज128GB, 256GB128GB, 256GB, 512GB
मेन कैमरा 50MP f/1.8 वाइड, 12MP अल्ट्रावाइड, 10MP टेलीफोटो48MP फ्यूजन वाइड लेंस, 12MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा12MP12MP
बैटरी4,000mAh3,561mAh
कलर ऑप्शन  आइसीब्लू, नेवी, मिंट, सिल्वर शैडोब्लैक, व्हाइट, पिंक, टील, अल्ट्रामरीन
कीमत 80,999 रुपये से शुरू79,900 रुपये से शुरू

सैमसंम फोन की प्री-बुकिंग

अगर आप सैमसंग के इन प्रीमियम फोन को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए प्री-बुकिंग 22 जनवरी से शुरू हो गई है। आज कंपनी की ऑफिशियल साइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। बता दें कि फोन की डिलीवरी 7 फरवरी से शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें - iPhone 16 Pro Max vs Samsung Galaxy S25 Ultra: प्रोसेसर, कैमरा से लेकर बैटरी तक कौन-सा फोन ज्यादा दमदार?

Advertisement

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो