होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

जरा रुको...iPhone 17 में होंगे ये 5 बड़े बदलाव, कहीं पैसे बर्बाद न करवा दे iPhone 16

iPhone 17 leaks: अगर आप भी नया iPhone 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले iPhone 17 में होने वाले इन 5 बड़े अपग्रेड के बारे में जान लें।
01:47 PM Nov 20, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

iPhone 17 leaks: एप्पल की iPhone 17 सीरीज पहले से ही काफी चर्चा बटोर रही है, लीक्स में इसकी एक झलक ने सभी को दीवाना बना दिया है। हालांकि Apple का ऑफिशियल लॉन्च लगभग एक साल दूर है, लेकिन लीक्स ने कई बड़े अपग्रेड के बारे में बताया है जो iPhone 17 को पिछले मॉडल्स से काफी अलग बनाता है। बड़े डिस्प्ले और बेहतर कैमरों से लेकर पावरफुल चिप्स तक, अगली पीढ़ी के iPhone में बहुत सारे अपग्रेड होने की उम्मीद है। चलिए जानें अपकमिंग आईफोन में क्या होगा खास...

Advertisement

iPhone 17 लीक्स: डिजाइन, कैमरा, चिपसेट, बैटरी

डिस्प्ले अपग्रेड

iPhone 17 सीरीज में सबसे बड़े बदलावों में से एक सभी मॉडलों पर LTPO (लो-टेम्परेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड) डिस्प्ले पैनल की एंट्री है। Apple ने अपने प्रीमियम 120Hz प्रोमोशन रिफ्रेश रेट और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) फीचर्स को हाई-एंड प्रो वेरिएंट के लिए रखा है।

हालांकि, iPhone 17 सीरीज में ये सुविधाएं हर मॉडल में आने की उम्मीद है, जिसमें बेस iPhone 17 और iPhone 17 Slim शामिल हैं। इसका मतलब है कि यूजर्स एंट्री-लेवल वर्जन पर भी स्मूथ स्क्रॉलिंग, ज्यादा फ़्लूइड एनिमेशन और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले एक्सपीरियंस कर सकते हैं।

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार इस बार डिस्प्ले साइज में भी थोड़ा इजाफा होगा। विश्लेषक जेफ पु का सुझाव है कि बेस iPhone 17 और iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा, जो मौजूदा 6.1 इंच से ज्यादा है। iPhone 17 Slim में 6.6 इंच का डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो इसे एक बड़ा, ज्यादा बजट-फ्रेंडली ऑप्शन बनाता है।

डायनेमिक आइलैंड का बदलेगा साइज

इसके अलावा, Apple iPhone 17 Pro Max के साथ एक नया डिजाइन एलिमेंट पेश कर सकता है, जिसमें टाइटेनियम फ्रेम होगा। कंपनी दूसरे मॉडल पर एल्युमिनियम फ़िनिश दे सकती है। इसके अलावा, iPhone 17 Pro Max में फेस आईडी सेंसर के लिए एक नया "मेटालेंस" भी हो सकता है, जो स्लीकर फ्रंट-फेसिंग डिजाइन के लिए डायनेमिक आइलैंड के साइज को कम करने में मदद कर सकता है।

कैमरा अपग्रेड

iPhone 17 सीरीज में कैमरा टेक्नोलॉजी में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों कैमरों में अपग्रेड होंगे। पहली बार, iPhone 17 लाइनअप के सभी मॉडल में 24-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा होगा, जो पिछले मॉडल में इस्तेमाल किए गए 12-मेगापिक्सल सेंसर से काफी अपग्रेड है।

रियर कैमरा सिस्टम वह जगह है जहां चीजें और भी रोमांचक हो जाती हैं। iPhone 17 Pro Max में तीन 48-मेगापिक्सल लेंस होने की उम्मीद है, जिसमें वाइड, अल्ट्रा-वाइड और एक नया टेट्राप्रिज्म लेंस शामिल होगा। टेट्राप्रिज्म लेंस एक प्रकार का पेरिस्कोप-स्टाइल जूम लेंस है

प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरा

इस बीच, iPhone 17 Slim में एक 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की उम्मीद है। लीक से यह भी संकेत मिलता है कि iPhone 17 मॉडल में से एक में मैकेनिकल अपर्चर होने की संभावना है, जिससे यूजर्स कैमरे में एंटर करने वाली लाइट को कंट्रोल कर सकते हैं। यह सुविधा iPhones में पहली बार मिलेगी, जो आमतौर पर प्रोफेशनल-ग्रेड कैमरों में पाई जाती है।

नया चिपसेट  

जैसा कि हर नए iPhone रिलीज के साथ होता है, Apple एक नया चिपसेट पेश करेगा। iPhone 17 और iPhone 17 Slim में A19 चिप होने की उम्मीद है, जबकि iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max में पावरफुल A19 Pro वैरिएंट मिलेगा। इन चिप्स से प्रोसेसिंग पावर, एफिशिएंसी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एबिलिटीज नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएंगी।

बैटरी  

बैटरी लाइफ को लेकर एप्पल ज्यादा बदलाव नहीं करेगा, लेकिन नए A19 चिप्स की एफिशिएंसी, बड़े डिस्प्ले के साथ मिलकर, बैलेंस्ड Power Consumption के साथ अच्छे रिजल्ट मिलेंगे। यूजर्स उम्मीद कर सकते हैं कि iPhone 17 सीरीज पूरे दिन की बैटरी लाइफ ऑफर करेगी। iPhone 16 से अगर इसे कंपेयर करें तो नए वाले आईफोन में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं जो इसे अब तक का सबसे जबरदस्त आईफोन बना देगा।

ये भी पढ़ें : Mukesh Ambani ने निकाले Jio के 3 धमाकेदार प्लान, फिर एक बार चुरा लिया फैंस का दिल!

Open in App
Advertisement
Tags :
iPhone 16 Vs iPhone 17iphone 17
Advertisement
Advertisement