होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

iPhone लवर्स के लिए बुरी खबर! iPhone SE 4 की ज्यादा होगी कीमत, रिपोर्ट में खुलासा

iPhone SE 4 Price: नए आईफोन का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए बुरी खबर है। iPhone SE 4 की इस बार कीमत ज्यादा होने वाली है। चलिए इसके बारे में जानें...
04:09 PM Jan 05, 2025 IST | Sameer Saini
Advertisement

Affordable iPhones in India 2024: क्या आप भी काफी टाइम से एप्पल के सबसे सस्ते iPhone SE 4 का वेट कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। दरअसल, हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि अपकमिंग आईफोन का प्राइस पिछले मॉडल के लॉन्च प्राइस से ज्यादा होने वाला है। हालांकि इस बार कंपनी इस डिवाइस में बड़े बदलाव भी करने जा रही है। डिजाइन से लेकर कैमरा और फीचर्स तक हर मामले में ये फोन काफी जबरदस्त होने वाला है। फोन का नाम भी इस बार iPhone 16E होने की बात कही जा रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

iPhone SE 4 की कितनी होगी कीमत?

दक्षिण कोरियाई ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, iPhone SE 4 की कीमत इस बार KRW 8,00,000 यानी लगभग 46,000 रुपये से थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है। ग्लोबल लेवल पर, फोन की कीमत $500 यानी लगभग 43,000 से कम होने की उम्मीद है। पिछले लीक्स के अनुसार इसकी कीमत $499 यानी लगभग 43,000 रुपये और $549 लगभग 47,000 रुपये के बीच होगी। यह iPhone SE 3 की लॉन्च कीमत से बड़ा उछाल है, जो भारत में $429 या 43,900 रुपये में पेश किया गया था। हालांकि, कुछ ही महीनों के बाद, SE 3 की भारतीय कीमत बढ़कर 49,900 रुपये हो गई थी।

Photo Credit: Apple Tech Way

iPhone SE 4 के खास फीचर्स

iPhone SE 4 के बारे में कहा जा है कि इसका डिजाइन iPhone 14 जैसा होगा, जो अपने पिछले मॉडल से काफी अलग होगा। इसका मतलब है 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले, एक नॉच और डिवाइस को अनलॉक करने के लिए फेस आईडी मिलेगा। अगर ये सच है तो iPhone SE 3 में मिलने वाले 4.7 इंच की LCD स्क्रीन और टच ID से एक बड़ा अपग्रेड होगा। फोन को Apple के A18 चिप के साथ पेश किया जाएगा। ये वही प्रोसेसर है जो iPhone 16 मॉडल को भी पावर देता है। इसके अलावा, iPhone SE 4 में 8GB RAM भी हो सकती है, जो अपने पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर है।

Advertisement

एप्पल की 5G चिप वाला पहला डिवाइस

iPhone SE 4 में आपको 5G कनेक्टिविटी मिलेगी, जो Apple के पहले इन-हाउस 5G मॉडेम से लैस होगा। अब तक, Apple अपने मॉडेम के लिए क्वालकॉम पर डिपेंड रहा है, लेकिन इस कदम से iPhone SE 4 एप्पल के अपने 5G चिप का इस्तेमाल करने वाला पहला फोन बन जाएगा। भारतीय ग्राहकों के लिए ये बड़ा सवाल है कि क्या iPhone SE 4 50,000 रुपये के प्राइस रेंज में आ सकता है? अगर ऐसा होगा तो ये एक बेस्ट फीचर्स वाला सस्ता आईफोन बन जाएगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
iPhone SE 4
Advertisement
Advertisement