whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon दे रहा है 60 हजार के फोन पर 16 हजार का Discount! मिस न करें ये तगड़ी डील

iQOO 12 Discount Offer: नया फोन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए Amazon जबरदस्त डील लाया है जहां से आप 60 हजार के फोन पर 16 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।
04:57 PM Feb 04, 2025 IST | Sameer Saini
amazon दे रहा है 60 हजार के फोन पर 16 हजार का discount  मिस न करें ये तगड़ी डील

iQOO 12 Discount Offer: नया फ्लैगशिप फोन खरीदने की सोच रहे हैं? और ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते तो उनके लिए iQOO 12 एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। यह फोन प्रीमियम फ्लैगशिप से जुड़े सभी फीचर्स, टॉप-टियर परफॉर्मेंस सस्ते में ऑफर करता है। हालांकि कुछ वक्त पहले कंपनी ने iQOO 13 लॉन्च किया है जिसके बाद अब पुराना iQOO 12 Amazon पर बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह फोन उन लोगों के लिए एकदम सही है जो सस्ती कीमत पर हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस ढूंढ रहे हैं। चलिए फोन पर मिल रही बेस्ट डील पर एक नजर डालते हैं...

Advertisement

iQOO 12 पर Amazon दे रहा 16 हजार का डिस्काउंट

iQOO 12 को कंपनी ने स्टार्टिंग में बेस 12GB RAM + 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ 59,999 रुपये में पेश किया था। हालांकि, अब इस कीमत में 14 हजार रुपये की भारी गिरावट आई है और अब आप फोन को 45,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसी तरह 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड वैरिएंट को 50,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यही नहीं कंपनी फोन पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट कूपन भी दे रही है, जिसके साथ 12GB और 16GB रैम वैरिएंट दोनों की कीमत क्रमशः 43,999 रुपये और 48,999 रुपये हो जाती है। इसके साथ फोन पर कुल 16 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि iQOO 12 जिस प्राइस पर ऑफर के साथ मिल रहा है उस प्राइस रेंज में OnePlus 13R का दबदबा है, तो ऐसे में क्या आपको iQOO 12 खरीदना चाहिए?

Advertisement

iQOO 12 Discount Offer

Advertisement

अभी iQOO 12 खरीदना सही?

जहां OnePlus 13R अपने स्मूथ और फीचर-रिच OxygenOS 15 सॉफ्टवेयर के साथ आता है तो वहीं हार्डवेयर की बात करें तो iQOO 12 बैटरी को छोड़कर बाकी सभी चीजों में बेहतर है। दोनों डिवाइस 1.5K रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन iQOO 12 144Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है, जो गेमर्स के लिए बेस्ट है। दूसरी ओर, OnePlus 13R में 120Hz पैनल है। मेमोरी और स्टोरेज के मामले में, दोनों फोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं, इसलिए इसमें कोई अंतर नहीं है।

कैमरा में तो iQOO 12 आगे

कैमरों की बात आती है, तो इस रेस में iQOO 12 अपने फ्लैगशिप-ग्रेड सेटअप के साथ OnePlus 13R को पीछे छोड़ देता है। इसमें तीन 50-मेगापिक्सेल सेंसर हैं जिसमें एक प्राइमरी कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कोप कैमरा है। जहां OnePlus 13R में वीडियो रिकॉर्डिंग 60fps पर 4K पर सीमित है तो iQOO 12 30fps पर 8K वीडियो शूट कर सकता है। दोनों ही डिवाइस काफी शानदार हैं आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी डिवाइस चुन सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो