खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

iQoo 12 Series 7 नवंबर को लॉन्च होने के लिए तैयार, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

iQoo 12 Series Launch Date in India: आईक्यूओओ 12 सीरीज की चीन के साथ भारत में लॉन्चिंग भी कन्फर्म हो चुकी है। इनमें क्या खास देखने को मिलेगा, आइए जानते हैं।
08:30 AM Oct 28, 2023 IST | Simran Singh
Advertisement

iQoo 12 Series Launch Date in India: चीनी फोन निर्माता कंपनी आईक्यूओ ने भारतीयों के बीच अपनी पहचान बना ली है। एक के बाद एक लेटेस्ट फोनों को पेश करने की तैयारी में रहने वाली ये कंपनी अपनी लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च करने वाली है। आईक्यूओओ 12 सीरीज को लेकर पहले ही चीन में लॉन्च करने की पुष्टि कर दी गई थी, जिसके बाद अब भारत में भी इसकी आने की पुष्टि कर दी गई है।

Advertisement

ऐसे बनेगा भारत का पहला फोन

वीवो उप-ब्रांड की ओर से वीबो के माध्यम से भारत में नए iQoo स्मार्टफोन के आगमन की पुष्टि की गई है। गेमिंग-केंद्रित iQoo 12 और iQoo 12 Pro क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर काम करेंगे। आईक्यूओओ 12 में क्वालकॉम का न्यू-जेन SoC मिलेगा, जिसके साथ ही ये भारत का पहला फोन भी बन जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि iQoo 12 Series में एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।

iQoo इंडिया के सीईओ निपुण मार्या द्वारा एक्स पर एक पोस्ट करते हुए भारत में आईक्यूओओ 12 5जी (iQoo 12 5G) के आगमन की जानकारी दी गई है। कंपनी के सीईओ ने पुष्टि की कि ये स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट के साथ आने वाला भारत का पहला फोन होगा।

Advertisement

iQoo 12 Series Launch Date in India

आईक्यूओओ 12 और आईक्यूओओ 12 प्रो को चीन में 7 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसे लेकर Weibo पर एक टीजर पोस्ट भी साझा किया जा चुका है। इसके मुताबिक आईक्यूओओ 12 सीरीज क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलेगा। इसे नए एसओएस के साथ आने वाला पहला गेमिंग फोन कहा जा रहा है।

क्या मिलेगा खास?

आईक्यूओओ 12 सीरीज में 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC के उत्तराधिकारी के रूप में 8 जेन 3 SoC पर काम करेगा। ये भी दावा किया जा रहा है कि ये फोन जेनरेटिव AI पर ध्यान केंद्रित करने वाला पहला मोबाइल प्लेटफॉर्म है। इसमें वाई-फाई 7 और डुअल ब्लूटूथ का सपोर्ट मिलेगा। फोन के सीपीयू में प्राइम कोर मिलेगा जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.3GHz होगी।

iQoo 12 Series Specification (Expectation)

पिछली लीक की मानें तो फोन में आईक्यूओओ 12 और आईक्यूओओ 12 प्रो को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 24GB रैम और 1TB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। iQoo 12 सीरीज़ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें मुख्य कैमरा OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का होगा। इसके अलावा दूसरा कैमरा अल्ट्रा-वाइड-एंगल के साथ 64-मेगापिक्सेल  और 50-मेगापिक्सल का सैमसंग ISOCELL JN1 सेंसर के साथ हो सकता है।

आईक्यूओओ 12 में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,880mAh की डुअल-सेल बैटरी मिलने की उम्मीद है। जबकि, प्रो मॉडल में 4,980mAh की बड़ी बैटरी के साथ 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

(Zolpidem)

Advertisement
Tags :
iQOOiQoo 12iqoo 12 5giQoo 12 ProiQoo 12 Series
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement