WhatsApp चैटिंग से ड्रेन हो रही स्मार्टफोन की बैटरी? ऐसे सॉल्व कर सकते हैं प्रॉब्लम
WhatsApp Setting: स्मार्टफोन में कुछ सालों बाद बैटरी ड्रेन की समस्या होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे ऐप्स ऐसे होते हैं, जिनके उपयोग के कारण आपके फोन की बैटरी तेजी से ड्रेन हो सकती है। इस लिस्ट में वॉट्सऐप का नाम भी आता है, जिसका इस्तेमाल लाखों लोग इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के तौर पर करते हैं। इस ऐप के इस्तेमाल से हमारा मोबाइल डेटा भी प्रभावित होता है, फाइल शेयरिंग, कॉल और मैसेजिंग में फोन डेटा की बहुत खपत होती है। ऐसे में अक्सर ज्यादा इंटरनेट या डेटा का इस्तेमाल आपकी फोन बैटरी को भी प्रभावित करता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग बताएंगे, जिससे आप डेटा का इस्तेमाल करते हुए भी अपनी बैटरी ड्रेन होने से बचा सकते हैं।
कॉल पैरामीटर करें मॉडिफाई
WhatsApp ऑडियो और वीडियो कॉल के अलावा डॉक्यूमेंट और इमेज भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही आप अब इसपर हाई-रिजॉल्यूशन फाइल भी शेयर कर सकते हैं, जो आपके मोबाइल बैंडविड्थ का तेजी से इस्तेमाल कर सकता है। मगर यहां हम दो ऑप्शन बताएंगे, जिसमें बदलाव करके अपने डेटा इस्तेमाल को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
वीडियो और ऑडियो कॉल करते समय डेटा यूसेज को कम करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इस सेटिंग के साथ, कॉल में कम डेटा का इस्तेमाल होगा, लेकिन ऑडियो की क उच्च होगी।
- सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलें।
- अब ऊपरी-दाएं कोने में 3 डॉट पर टैप करें और सेटिंग मैन्यू में जाएं।
- इसके बाद डेटा और स्टोरेज ऑप्शन में जाएं।
- अब नेटवर्क यूसेज में जाकर 'Use Less Data for Calls' ऑप्शन पर क्लिक करें।
मीडिया अपलोड सेटिंग में करें बदलाव
इसमे आप अपने कॉन्टैक्ट को भेज रही वीडियो की क्वालिटी को मैनेज कर सकते हैं, जिससे आप डेटा के साथ-साथ बैटरी को भी मैनेज कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें और सेटिंग ऑप्शन में जाएं।
- इसके बाद डेटा और स्टोरेज ऑप्शन में मीडिया अपलोड क्वालिटी पर टैप करें।
- यहां HD क्वालिटी के बजाय SD के ऑप्शन को चुनें।
- इससे आपके मीडिया अपलोड में कम डेटा का उपयोग होगा।
यह भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: फिर 80,000 के करीब पहुंचा सोना! जानें गोल्ड-सिल्वर के लेटेस्ट रेट