Netflix, Amazon समेत 15+ OTT ऐप्स फ्री में, डेटा के साथ मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स
Jio Airfiber New Plan Free 15 Ott Apps: जियो ने जियो एयरफाइबर और जियो फाइबर सब्सक्राइबर्स के लिए नया अल्टीमेट स्ट्रीमिंग प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान की कीमत 888 रुपये प्रति माह है। जियो का ये नया पोस्टपेड प्लान 30Mbps डाउनलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा एक्सेस दे रहा है। खास बात यह है कि इस प्लान में Netflix, Amazon समेत 15 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है, जिसमें JioCinema प्रीमियम भी शामिल है। कंपनी इसे अनलिमिटेड प्लान कह रही है, लेकिन Jio AirFiber पर डेटा यूसेज 1000 जीबी तक लिमिटेड है जबकि Jio फाइबर पर यह लिमिट 3300 जीबी तक है।
800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का मजा
कहा जा रहा है कि ये फिलहाल कंपनी का सबसे किफायती प्लान है जो सभी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री में सब्सक्रिप्शन दे रहा है। मौजूदा प्रीपेड यूजर्स इस प्लान में आसानी से अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें 800 से अधिक डिजिटल टीवी चैनल्स का भी एक्सेस मिल रहा है।
वहीं अगर आप भी कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेने का सोच रहे थे तो ये प्लान आपके लिए बेस्ट है। यह काफी वैल्यू फॉर मनी प्लान है जिसमें काफी कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
इन ऐप्स का मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन
- Netflix (Basic)
- Prime Video (Lite)
- JioCinema Premium
- Disney Hotstar
- Sony Liv
- Zee5
- Sun NXT
- Hoichoi
- Discovery
- ALTBalaji
- Eros Now
- Lionsgate Play
- ShemarooMe
- DocuBay
- EPICON
- ETV Win (Via JioTv )
ये भी पढ़ें : 28 हजार से ज्यादा फोन बंद, 20 लाख Numbers होंगे Reverify
50 दिन फ्री इंटरनेट?
यह प्लान 'आईपीएल धन धना धन' के लिए 50 दिनों का वाउचर भी ऑफर कर रहा है, जो मौजूदा और नए दोनों यूजर्स के लिए 50 दिनों के लिए फ्री इंटरनेट की सुविधा देगा और यह ऑफर 31 मई तक वेलिड है। वहीं, जिन लोगों को तेज इंटरनेट एक्सेस चाहिए उनके लिए Jio 1,499 रुपये प्रति माह पर 300Mbps डाउनलोड स्पीड वाला प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें भी आपको समान बेनिफिट्स मिल रहे हैं। Jio का लेटेस्ट पोस्टपेड ब्रॉडबैंड प्लान Jio फाइबर और Jio AirFiber दोनों यूजर्स के लिए एक शानदार बंडल प्लान जैसा है।
Jio AirFiber कनेक्शन के लिए कैसे करें अप्लाई?
बुकिंग के लिए आप ये तरीके अपना सकते हैं
- MyJio ऐप की मदद लें
- 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें
- WhatsApp के जरिए कनेक्शन बुक करें
- नजदीकी Jio स्टोर पर जाएं
- जियो वेबसाइट पर जाएं
जियो एयरफाइबर का 599 रुपये वाला प्लान
वहीं, जो लोग इससे भी सस्ता OTT प्लान ढूंढ रहे हैं वो जियो एयरफाइबर के 599 रुपये वाले प्लान के साथ भी जा सकते हैं। इस प्लान में भी आपको 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और 1000 GB डेटा मिलने वाला है।