होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Jio Cheapest Plans: 200 रुपये से कम में पाएं jरोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स

02:18 PM Aug 19, 2022 IST | Simran Singh
Advertisement

Jio Cheapest Plans: देश में कई टेलीकॉम कंपनियां है जो कम कीमत में अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान देती हैं। पोस्टपेड (Jio Postpaid Plans) और प्रीपेड (Jio Prepaid Plans) दोनों ऑप्शन के साथ प्लान आते हैं। बात करें जियो की तो ये अपने यूजर्स को सस्ते में अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान दे रही है।

Advertisement

आप 200 रुपये से कम कीमत (Jio Plans under 200) में रोजाना 1GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही टीवी ऐप्स का फ्री सबस्क्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉलिंग आदि का भी फायदा उठा सकते हैं। आइए जियो के डेली 1GB डेटा (Jio 1GB Daily Data Plan) वाले 200 रुपये से कम के प्लान के बारे में जानते हैं।

जियो का 149 रुपये वाला प्लान

जियो सिर्फ 149 रुपये में रोजाना 1GB डेटा बेनिफिट दे रहा है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 20 दिनों तक की होती है। 20 दिनों तक यूजर्स रोजाना 1GB डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसमें कुल 20GB डेटा बेनिफिट मिलता है। डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 60Kbps हो जाती है। इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

जियो का 179 रुपये वाला प्लान

जियो 179 रुपये में रोजाना 1GB डेटा बेनिफिट देता है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है। इस प्लान की वैधता 24 दिनों तक की है। इसमें कुल 24GB डेटा बेनिफिट मिलता है। डेटा खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 60Kbps हो जाती है। इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Advertisement

जियो का 209 रुपये वाला प्लान

अगर आप डेली 1GB डेटा वाला प्लान अधिक वैधता के साथ लेना चाहते हैं तो जियो के पोर्टफोलियो से ले सकते हैं। यहां 209 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1GB डेटा वाला प्लान मिलता है। इसमें रोजाना 100 SMS, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

(Diazepam)

Open in App
Advertisement
Tags :
jiojio 1gb datajio 1gb data pricejio 1gb planjio plans 2022jio rechargejio recharge onlinejio recharge only callingJio Recharge Planjio recharge plan 2022jio recharge plan listJio Rs 149 planJio Rs 179 planJio Rs 200 plan
Advertisement
Advertisement