whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio यूजर्स के लिए झटका! इन डेटा प्लान्स की वैलिडिटी में हुआ बड़ा बदलाव

Jio Prepaid Plans: जियो ने 69 रुपये और 139 रुपये डेटा वाउचर की नई स्टैंडअलोन वैधता तय कर दी है, जिससे अब ये केवल 7 दिनों तक ही वैध रहेंगे। आइए इनके बारे में जानते हैं।
09:11 PM Jan 31, 2025 IST | Ankita Pandey
jio यूजर्स के लिए झटका  इन डेटा प्लान्स की वैलिडिटी में हुआ बड़ा बदलाव
Jio unlimited data Recharge Plans

Jio Prepaid Plans: भारत की टॉप टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 69 रुपये और 139 रुपये के डेटा प्लान्स की वैलिडिटी में बदलाव किया है। ये प्लान्स डेटा ऐड-ऑन वाउचर हैं, जिनका इस्तेमाल एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत होने पर किया जाता है। बता दें कि पहले, इन प्लान्स की वैधता यूजर के बेसिक प्रीपेड प्लान पर निर्भर करती थी। मगर नए अपडेट के साथ अब इन दोनों प्लान की वैलिडिटी फिक्स हो गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

क्या हुआ बदलाव?

पहले जब कोई यूजर 69 रुपये या 139 रुपये का डेटा वाउचर लेता था, तो उसकी वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्रीपेड प्लान के बराबर होती थी। उदाहरण के लिए, अगर किसी यूजर के बेस प्लान में 42 दिन की वैलिडिटी बची होती थी, तो ये डेटा वाउचर भी पूरे 42 दिनों तक वैलिड रहते थे। लेकिन अब जियो ने इनकी स्टैंडअलोन वैलिडिटी तय कर दी है, जिससे ये केवल कुछ दिनों तक ही वैलिड रहेंगे।

69 रुपये डेटा प्लान के फायदे

इस प्लान के साथ यूजर को 6GB डेटा मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 7 दिन तय कर दी गई है। इस प्लान का उपयोग करने के लिए यूजर के पास एक एक्टिव बेस प्रीपेड प्लान होना जरूरी है।

Advertisement

139 रुपये डेटा प्लान के फायदे

139 रुपये के इस प्लान के साथ 12GB डेटा का फायदा मिलता है। इस प्लान में भी 7 दिनों की ही वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के लिए भी यूजर के पास एक सक्रिय बेस प्लान होना जरूरी है।

Advertisement

डेटा वाउचर प्लान?

बता दें कि 69 और 139 के डेटा वाउचर ऐसे दो ही प्लान्स थे, जो यूजर के बेस प्लान के समान वैलिडिटी देते थे, लेकिन अब इनमें बदलाव कर दिया गया है। अगर आप सस्ते डेटा वाउचर की तलाश में हैं, तो जियो के पास 11 रुपये का डेटा वाउचर है, जिसके साथ 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है  और इसकी वैलिडिटी 1 घंटे होती है। वहीं कंपनी के पास 19 रुपये का भी डेटा वाउचर है, जिसमें 1 दिन की वैलिडिटी और 1GB डेटा मिलता है।

यह भी पढ़ें- Amazon पर Apple प्रोडक्ट्स पर 45% तक की छूट; सस्ते में खरीदें MacBook, iPad, AirPods और Watch!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो