whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

31 जनवरी तक मौका... Jio दे रहा है अनलिमिटेड 5G, चेक करें 3 जबरदस्त प्लान

Jio Unlimited 5G Plans: जल्द ही जियो एक लिमिटेड टाइम प्रीपेड प्लान को बंद करने जा रहा है जिसमें आपको ढेरों बेनिफिट्स मिल रहे हैं। हालांकि इसके साथ दो और प्लान भी हैं जिसमें अनलिमिटेड 5G मिल रहा है।
08:01 AM Jan 16, 2025 IST | Sameer Saini
31 जनवरी तक मौका    jio दे रहा है अनलिमिटेड 5g  चेक करें 3 जबरदस्त प्लान

Jio Unlimited 5G Plans: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो जल्द ही एक लिमिटेड टाइम प्रीपेड प्लान को बंद करने जा रही है, जो अनलिमिटेड 5G के साथ-साथ कई अन्य बेनिफिट दे रहा है। पिछले साल दिसंबर में नेटवर्क ऑपरेटर ने घोषित की थी कि जियो न्यू ईयर ऑफर 11 जनवरी को बंद होने वाला था, लेकिन लगता है कि जियो ने इसकी डेडलाइन को बदल दिया है और अब इसे 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

Advertisement

2025 रुपये का प्लान

जियो के सबसे पॉपुलर प्रीपेड प्लान की तरह, 2025 रुपये का प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 5G डेटा और हर दिन 100SMS के साथ आता है। यह हर दिन 2.5GB 4G डेटा भी ऑफर करता है और इसकी वेलिडिटी 200 दिनों की है, जो लगभग साढ़े छह महीने है। आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलता है।

Jio Unlimited 5G Plans

Advertisement

साथ ही ढेरों बेनिफिट्स

इन बेनिफिट्स के अलावा, आपको 2,150 रुपये के वैल्यू-बैक कूपन भी मिलते हैं। इनमें Ajio पर 2,999 रुपये या उससे ज्यादा के ऑर्डर पर 500 रुपये की छूट मिलेगी। हालांकि, इस कूपन का इस्तेमाल केवल चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर ही किया जा सकता है। यह EaseMyTrip.com पर फ्लाइट बुकिंग पर 1,500 रुपये तक की छूट और 499 रुपये या उससे ज्यादा का ऑर्डर करने पर Swiggy पर 150 रुपये की छूट भी देता है।

Advertisement

601 रुपये का खास कूपन

नए और मौजूदा दोनों ग्राहकों के लिए ये प्लान वेलिड है। इससे पहले Jio ने हाल ही में 601 रुपये का कूपन पेश किया है, जिससे आप अपने दोस्तों या परिवार को एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा गिफ्ट भी कर सकते हैं। हालांकि, जिस यूजर को आप गिफ्ट दे रहे हैं, उसके पास कम से कम 1.5GB 4G डेटा वाला प्लान होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Sim Card खरीदने के नियमों में बदलाव; PMO ने जारी की नई एडवाइजरी

859 रुपये और 198 रुपये का प्लान

इसके अलावा, जियो और भी कई प्लान्स ऑफर करता है जिसमें आपको डेली 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड 5G देखने को मिल रहा है। ऐसा ही एक प्लान 859 रुपये का है जिसमें आपको 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। जबकि कंपनी का सबसे सस्ता अनलिमिटेड 5G डेटा प्लान 198 रुपये में आता है। हालांकि इसमें आपको सिर्फ 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो