Jio के 336 दिनों वाले रिचार्ज प्लान से बढ़ी Airtel और Vi की टेंशन, कम में मिल रहा है ज्यादा बेनिफिट!
Jio Recharge Plan with 336 Days Validity: लंबी वैधता के साथ आने वाले रिचार्ज प्लान को अपनाने की सोच रहे हैं, लेकिन पॉकेट पर ज्यादा असर भी न पड़े ये भी चिंता सता रही है? तो इसे लेकर टेंशन न लें क्योंकि जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है जिसने ग्राहकों की टेंशन कम कर दी है लेकिन एयरटेल और वोडाफोन के लिए टेंशन बढ़ा दी है।
जी हां, 336 दिनों की वैधता के साथ रिलायंस जियो ने एक सस्ता रिचार्ज प्लान पेश किया है। ये प्लान कम कीमत में करीब 11 महीने के लिए अपने ग्राहकों को अधिक बेनिफिट्स दे रहा है। आइए 336 दिनों वाले सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं।
Jio Cheapest Annual Recharge Plan
जियो अपने ग्राहकों के बीच सस्ते और बेहतरीन नेटवर्क सर्विस प्रदान करने वाले रिचार्ज प्लान के लिए जाना जाता है। जियो ने हाल ही में 1000 रुपये से कम का प्लान पेश किया है जो 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। सिर्फ 895 रुपये में करीब 11 महीने की वैधता वाला प्लान मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- Jio: 28 और 84 दिनों के लिए मिलेगा कॉलिंग-डेटा का मजा!
Jio Rs 895 Plan Benefits
जियो का 895 रुपये वाला प्लान 336 दिनों की वैधता के साथ आता है। ये प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। प्लान के साथ आपको डेटा और एसएमएस की सुविधा मिलती है। किसी भी नेटवर्क पर यूजर्स अनलिमिटेड बातचीत कर सकते हैं। प्लान के साथ हर 28 दिन के लिए 50 SMS की सुविधा मिलती है। इसके अलावा हर 28 दिनों के लिए यूजर्स को 2GB हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio के इस प्लान Airtel और Vi की बढ़ी टेंशन
दरअसल, जियो अपने ग्राहकों को 336 दिनों की वैधता के साथ सिर्फ 895 रुपये में प्लान ऑफर कर रहा है, लेकिन एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के पास इतने दिनों की वैधता वाला कोई प्लान नहीं है। दोनों टेलीकॉम कंपनियां 1,999 रुपये का प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ प्रदान करती हैं। प्लान के साथ कुल 24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलती है।
ये भी पढ़ें- Jio के बाद Airtel का धमाका! ले आया 3 सस्ते रिचार्ज प्लान