Jio vs Airtel: कौन-सी कंपनी दे रही है सबसे सस्ता 5G प्लान? जानें कहां मिलेंगे ज्यादा बेनिफिट्स
Jio vs Airtel Cheapest Prepaid 5G Plan: जियो, एयरटेल और वीआई सहित भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने हाल ही में अपने एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी ARPU को बढ़ाने के लिए अपने मोबाइल टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की है। 3 जुलाई से, इन दूरसंचार कंपनियों के सभी मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है, जिसका असर प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान पर पड़ा है।
दूरसंचार कंपनियों ने इस बढ़ोतरी को यह कहते हुए सही ठहराया कि मोबाइल एवरेज रेवेन्यू पर यूजर काफी कम है और इसे बढ़ाने की जरूरत है। प्लान में बढ़ोतरी के साथ, जियो और एयरटेल ने 5G इंटरनेट स्पीड की उपलब्धता पर भी बदलाव की भी घोषणा की है। दरअसल अब आपको 5G सर्विस का मजा लेने के लिए कम से कम 2GB डेली डेटा या उससे बड़ा प्लान लेना होगा तो ही आप फ्री 5G का लाभ ले सकेंगे।
वहीं अगर आप भी जियो या एयरटेल यूजर हैं तो आज हम आपको दोनों कंपनियों के सबसे सस्ते 5G प्रीपेड डेटा प्लान्स के बारे में बताएंगे। दोनों दूरसंचार कंपनियों के पास मंथली 5G डेटा प्लान हैं। आइए कीमत, वेलिडिटी, डेटा लाभ और एक्स्ट्रा बेनिफिट्स को कंपेयर करते हुए जियो और एयरटेल के सबसे सस्ते 5G प्लान के बारे में जानते हैं।
Jio Cheapest Prepaid 5G plan
रिलायंस जियो 349 रुपये में अपना सबसे सस्ता 5G प्लान पेश करता है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें कुल 56GB डेटा मिलता है। यूजर्स हर दिन इस प्लान में 2GB हाई-स्पीड डेटा का मजा ले सकते हैं, जिसके बाद स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाती है। इसके अलावा, इस प्लान में 5G डेटा एक्सेस भी शामिल है, जिससे 5G नेटवर्क क्षेत्रों में आप हाई-स्पीड इंटरनेट का यूज कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : लैपटॉप में कैसे लग सकती है आग? कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलतियां? जानें बचाव का तरीका
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 SMS और कई कॉम्प्लीमेंट्री सब्सक्रिप्शन भी मिलते हैं। यूजर्स को इसमें JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि, JioCinema सब्सक्रिप्शन में JioCinema प्रीमियम शामिल नहीं है, जिसका मतलब है कि इस प्लान के अंदर आप प्रीमियम कंटेंट नहीं देख सकते।
Airtel Cheapest Prepaid 5G plan
जियो के मुकाबले एयरटेल का सबसे सस्ता 5G प्लान 379 रुपये में आता है जो थोड़ा ज्यादा महंगा है। यह प्लान 1 महीने की वेलिडिटी ऑफर करता है और इसमें आपको कुल 263GB डेटा मिलने वाला है, जो हर दिन के हिसाब से लगभग 2GB डेटा से ज्यादा है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल के साथ-साथ 100 SMS भी शामिल हैं।
एयरटेल इस प्लान के साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी देता है, जैसे कि अनलिमिटेड 5G डेटा, जिसका यूज प्लान की डेटा लिमिट के बाद भी 5G नेटवर्क एरिया में किया जा सकता है। यूजर्स को फ्री हेलोट्यून भी मिलता है, जिससे वे बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के किसी भी गाने को अपनी कॉलर ट्यून के रूप में सेट कर सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स एयरटेल के विंक म्यूज़िक का मजा ले सकते हैं।
तो कौन दे रहा है ज्यादा बेनिफिट्स?
Jio और Airtel दोनों ही अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने वाले शानदार 5G प्रीपेड प्लान पेश करते हैं। जियो का प्लान थोड़ा सस्ता है और इसमें जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियो क्लाउड जैसे जरूरी सब्सक्रिप्शन मिलते हैं, जबकि एयरटेल के प्लान में ज्यादा डेटा, फ्री हेलोट्यून और विंक म्यूज़िक का एक्सेस मिलता है। गौर करने वाली बात है कि एयरटेल भी 349 रुपये की कीमत वाला प्लान देता है, लेकिन उसमे सिर्फ 1.5 जीबी डेली डेटा मिलता है जिसमें आप 5G यूज नहीं कर सकेंगे।