whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Netflix vs Prime vs JioHotstar: कौन सा OTT प्लेटफॉर्म देता है बेस्ट ऑफर्स?

JioHotstar, Amazon Prime Video और Netflix India अपने कस्टमर्स के लिए कई सब्सक्रिप्शन प्लान्स देते हैं। आइए जानते हैं कि किसका प्लान हमारे लिए बेस्ट है। आइए इनके बारे में जानते हैं।
01:15 PM Feb 15, 2025 IST | Ankita Pandey
netflix vs prime vs jiohotstar  कौन सा ott प्लेटफॉर्म देता है बेस्ट ऑफर्स

हाल ही में रिलायंस और डिज्नी ने मर्जर के बाद JioHotstar को शुरू किया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए कुछ प्लान पेश किए हैं। बता दें कि इस प्लेटफॉर्म की सीधी टक्कर Netflix और Amazon Prime से की जा रही है। अब Reliance Jio, Viacom 18 और Disney के बीच हुए मर्जर के बाद Jio Cinema और Disney+ Hotstar को मिलाकर ये नया प्लेटफॉर्म बनाया गया है। यह नया प्लेटफॉर्म भारत में Netflix India और Amazon Prime Video को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है। लेकिन सवाल यह उठता है कि कौन-सा प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी देता है? आइए इन तीनों के प्लान्स, कंटेंट और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Advertisement

JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान्स

JioHotstar ने अपने कस्टमर्स के लिए मोबाइल ऐड-सपोर्टेड प्लान, सुपर ऐड-सपोर्टेड प्लान और प्रीमियम ऐड-फ्री प्लान का ऑप्शन दिया है। इन प्लान की कीमत 149 रुपये से शुरू होकर 1499 रुपये तक है। बता दें कि अब मौजूदा Jio Cinema कस्टमर्स का सब्सक्रिप्शन प्रीमियम वर्जन में अपग्रेड कर दिया जाएगा।

Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन प्लान्स

वहीं अमेजन प्राइम भी अपने कस्टमर्स के लिए बहुत से प्लान लाता है, जिसमें मंथली, तीन महीने और साल भर के प्लान शामिल हैं। इसके प्लान की कीमत 299 रुपये से लेकर 1499 रुपये तक है। कंपनी एक ऐसा प्लान भी लाती है, जिसमें प्राइम वीडियो का ही एक्सेस होता है।

Advertisement

Netflix India सब्सक्रिप्शन प्लान्स

नेटफ्लिक्स भी अपने कस्टमर्स के लिए मंथली प्लान ही लाती है। इन प्लान की कीमत 149 रुपये से शुरू होकर 649 रुपये तक जाती है। इस प्लान के साथ मोबाइल ऐड-सपोर्टेड प्लान, बेसिक प्लान, प्रीमियम प्लान और स्टैंडर्ड प्लान का ऑप्शन मिलता है।

Advertisement

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्मप्लानकीमतडिवाइस एक्सेसकंटेंट ऑफरिंग
JioHotstarमोबाइल₹149/महीना, ₹499/साल1 डिवाइसIPL, ICC टूर्नामेंट्स (चैंपियंस ट्रॉफी), English Premier League, Disney, Warner Bros, HBO, NBC Universal, Peacock, Paramount कंटेंट
सुपर₹299/3 महीने, ₹899/साल2 डिवाइस-
प्रीमियम₹299/महीना, ₹499/3 महीने, ₹1499/साल4 डिवाइस-
Amazon Prime Videoमासिक प्लान₹299/महीनामल्टी-डिवाइसहिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु आदि भाषाओं में मूवीज़, वेब सीरीज, डॉक्यूमेंट्रीज़, लाइव स्पोर्ट्स; ओरिजिनल शोज़: Mirzapur, The Family Man, Farzi, Panchayat
त्रैमासिक प्लान₹599/3 महीनेमल्टी-डिवाइस-
वार्षिक प्लान₹1499/सालमल्टी-डिवाइस-
प्राइम लाइट प्लान₹799/साल1 डिवाइस-
Netflix Indiaमोबाइल (480p)₹149/महीना1 डिवाइसभारतीय और अंतरराष्ट्रीय कंटेंट; पॉपुलर शोज़: Squid Game, Rana Naidu, Delhi Crime, Mismatched, XO Kitty, Heeramandi; 2025 के लिए 6 फिल्में, 13 वेब सीरीज, 5 अनस्क्रिप्टेड शोज़ की घोषणा
बेसिक (720p)₹199/महीना1 डिवाइस-
स्टैंडर्ड (1080p)₹499/महीना2 डिवाइस-
प्रीमियम (4K+HDR)₹649/महीना4 डिवाइस-

कौन-सा प्लेटफॉर्म आपके लिए बेस्ट है?

अगर हम तीनों प्लेटफॉर्म के प्लान को देखें तो JioHotstar और Netflix सबसे सस्ते प्लान ऑफर करते हैं, जबकि Amazon Prime Video का प्लान इससे महंगा है। हालांकि, Prime Video के साथ Amazon Prime के अन्य फायदे जैसे फ्री डिलीवरी, Prime Reading, Prime Gaming की सुविधा भी मिलते हैं। ऐसे में आप अपनी हिसाब से ऑप्शन चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें- iPhone 17 Pro को लेकर नया अपडेट; यूनिक लुक और डिजाइन के साथ आएगा मॉडल

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो