रोने लगी DTH कंपनियां...Jio ने फिर कर दिया बड़ा खेला! 13+ OTT और 800 से ज्यादा टीवी चैनल सिर्फ एक App में
JioTV App For Smart TV: भारत की लीडिंग टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर रिलायंस जियो ने फिर एक बार अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, इस बार कंपनी ने टीवी के लिए एक कमाल का ऐप पेश किया है, जिसने DTH कंपनियों को रुला दिया है। दरअसल, कंपनी ने इस बार JioTV ऐप पेश किया है। JioTV ऐप पहले जियो के सेट-टॉप बॉक्स तक लिमिटेड था, जो JioFiber या Jio AirFiber कनेक्शन के साथ आता था लेकिन अब आप इसे Android TV, Apple TV और Amazon Fire OS वाले टीवी में आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।
800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स
कंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार इस ऐप में ग्राहकों को 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा, जो न्यूज, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स, म्यूजिक, बिजनेस समेत कई केटेगरी में 10 से ज्यादा भाषाओं और 20 स्टाइल्स में उपलब्ध होंगे। JioFiber और Jio AirFiber के यूजर्स इसमें 13 OTT सर्विस जैसे कि JioCinema Premium, Disney Hotstar, Zee5, Sony LIV, Hoichoi, SunNXT, Discovery , Fancode, Lionsgate Play, ShemarooMe, ETV Win, Eros Now, Alt Balaji से भी कंटेंट स्ट्रीम कर सकते हैं।
सिंगल साइन-इन पर मिलेगा फुल मजा!
JioTV कंटेंट तक पहुंचने के लिए सिंगल साइन-इन पर काम करेगा। यह स्मार्ट टीवी रिमोट कम्पैटिबिलिटी, कंटेंट के लिए स्मार्ट फ़िल्टर और चैनल और प्रोग्राम ढूंढ़ने के लिए स्मार्ट गाइड भी ऑफर करेगा। साथ ही, यूजर्स ऑन-डिमांड कंटेंट की प्लेबैक स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं। JioTV ऐप में 'किड्स सेफ' जोन भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें : iPhone का नहीं हो रहा इंतजार तो Google Pixel पर लूटा दो प्यार! प्री-ऑर्डर से लेकर जानें डिस्काउंट ऑफर
इन प्लान्स में चलेगा JioTV
JioTV ऐप Android TV, Apple TV और Amazon Fire TV प्लेटफ़ॉर्म पर ऑफिशियल ऐप स्टोर पर उपलब्ध होगा। LG TV के लिए सपोर्ट जल्द ही शुरू होने की खबर है। ऐप डाउनलोड करने के बाद, आप अपने JioFiber या Jio AirFiber से जुड़े मोबाइल नंबर को एंटर करके JioTV का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, यह एक्सपीरियंस केवल चुनिंदा प्लान AirFiber और JioFiber तक ही लिमिटेड है। हालांकि, केवल Jio AirFiber, JioFiber प्रीपेड 999 रुपये और उससे ज्यादा के प्लान और JioFiber पोस्टपेड 599 रुपये, 899 रुपये और उससे ज्यादा के प्लान ही नए ऐप को एक्सेस कर सकते हैं।