होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Lava Agni 3 5G: एक्सचेंज छूट के बाद सिर्फ 1,749 रुपये का मिल रहा है 25 हजार का Smartphone!

Lava Agni 3 5G Smartphone Sale: लावा अग्नि 3 5जी को आप भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कि फोन पर कितनी छूट मिल रही है।
02:06 PM Oct 09, 2024 IST | Simran Singh
लावा अग्नि 3 5जी
Advertisement

Lava Agni 3 5G Smartphone Sale: भारतीय फोन निर्माता कंपनी लावा ने हाल ही में डबल स्क्रीन वाला एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन पेश किया है, जिसकी बिक्री 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है। अपने पिछले मॉडल लावा अग्नि 2 की तरह लावा अग्नि 3 स्मार्टफोन पहली सेल में आउट ऑफ स्टॉक नहीं हुआ है, लेकिन ऑफर्स के साथ मिल रहा है। ऐसे में ग्राहकों के पास सस्ते में 5जी फोन खरीदने का मौका है।

Advertisement

अगर आप लावा अग्नि 3 5जी फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो ऑफर की मदद से सिर्फ 1,749 रुपये में खरीद सकते हैं। आइए लावा अग्नि 3 5जी की कीमत, डिस्काउंट ऑफर्स और खासियत के बारे में जानते हैं।

Lava Agni 3 5G Price in India

लावा अग्नि 3 5जी को 8GB 128G, 8GB 128GB (66W) और 8GB 256GB तीन वेरिएंट ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। तीनों की कीमत अलग-अलग है। 8GB 128G वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये, 8GB 128GB (66W) की कीमत 22,999 रुपये और 8GB 256GB की कीमत 24,999 रुपये है।

Lava Agni 3 Sale & Offers Availability

अमेजन सेल के दौरान लावा अग्नि 3 5जी सस्ते में मिल रहा है। 66 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला 8GB 256GB टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में लिस्टेड है। हालांकि, इस पर बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है जिससे फोन की कीमत पर अधिक छूट मिल सकती है। बैंक ऑफर्स के तहत आप चुनिंदा बैंक कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- UPI को लेकर RBI का बड़ा फैसला! बढ़ा दी एक बार की लेनदेन लिमिट

सिर्फ 1749 रुपये में खरीदने का मौका

लावा अग्नि 3 5जी पर 23,250 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपके पास एक्सचेंज करने के लिए फोन है तो 23,250 रुपये तक की छूट मिल सकती है। हालांकि, इसके लिए टर्म्स एंड कंडीशन्स हैं पूरी तरह से अप्लाई होने पर ही आपको फोन पर 23,250 रुपये तक की छूट मिल सकेगी। इसके बाद आपके लिए 24,999 रुपये का लावा अग्नि 3 5जी फोन 1,749 रुपये का हो सकता है।

Agni 3 5G Key Specs

डिस्प्ले- 6.78-इंच का AMOLED

रियर डिस्प्ले- 1.74-इंच की AMOLED टच स्क्रीन

रैम- 8GB

रियर कैमरा- 50MP OIS 8MP 8MP 3x टेलीफोटो कैमरा

फ्रंट कैमरा- 16 मेगापिक्सल

बैटरी- 5000 mAh

ये भी पढ़ें- 2,499 रुपये का Flip Phone लॉन्च, सिंगल चार्जिंग पर 7 दिन करेगा काम!

Open in App
Advertisement
Tags :
LavaLava AgniSmartphone under 25000Tech News
Advertisement
Advertisement