गजब! एक दिन में दो Smartphone होंगे लॉन्च, फीचर्स देखकर आप भी कहेंगे-OMG
क्या आप भी 20 से 25 हजार रुपये के बजट में कोई दमदार फोन ढूंढ रहे हैं, तो थोड़ा और इंतजार कर लें क्योंकि आज भारत में दो तगड़े फोन लॉन्च होने जा रहे हैं। जी हां, लावा और नथिंग देश में अपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze Curve 5G और Nothing Phone 2a को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। खास बात यह है कि दोनों ही फोन अपने सेगमेंट में जबरदस्त फीचर्स ऑफर कर रहे हैं जो लीक्स में पहले ही सामने आ गए हैं। आइये दोनों फोन्स के लॉन्च डिटेल्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Lava Blaze Curve 5G
सबसे पहले लावा कि बात करें कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि वह 5 मार्च यानी आज भारत में लावा ब्लेज कर्व 5जी को लॉन्च करेगा। कंपनी लॉन्च को अपने सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव स्ट्रीम करेगी। यह इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। आप नीचे दिए गए वीडियो से लाइव इवेंट देख सकते हैं।
Nothing Phone 2a
दूसरी तरफ नथिंग भी आज भारत में अपना तगड़ा फ़ोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। ये इवेंट भी 5 मार्च यानी आज भारत में हो रहा है। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली में ये इवेंट होने वाला है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले कंपनी ने इसके प्राइस का भी खुलासा कर दिया है। साथ ही फोन के कुछ फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हुए हैं। आप इस इवेंट को भी अपने फोन पर देख सकते हैं। यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा। आप नीचे दिए गए वीडियो से लाइव इवेंट देख सकते हैं।
Lava Blaze Curve 5G के फीचर्स
यह फोन Curve डिस्प्ले डिजाइन के साथ आने वाला है। हैंडसेट में 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा। फोन 120Hz का रिफ्रेश रेट भी ऑफर करेगा। इसके साथ ही ब्लेज कर्व 5G भारत के सबसे सस्ते कर्व्ड डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में से एक हो सकता है। फोन के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7050 processor का यूज किया जाएगा। साथ ही फोन में LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगी।
Nothing Phone 2a
दूसरी तरफ Nothing Phone 2a में आपको 25 हजार रुपये से कम में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7-इंच का FHD OLED डिस्प्ले मिलने वाला है। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो प्रोसेसर के साथ आएगा या कोई नया प्रोसेसर यूज किया जाएगा। स्मार्टफोन के बैक में डुअल-कैमरा सेटअप होने वाला है जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस मिलेगा।