होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

OMG! ऐसा लैपटॉप देखा नहीं होगा कहीं; Lenovo का फीचर देख Apple के भी छूट गए पसीने

Lenovo Auto Twist Laptop: अगर आप भी काफी ज्यादा आलसी हैं और आपको बार बार लैपटॉप एडजस्ट करने में दिक्कत होती है तो लेनोवो आपके लिए सबसे खास लैपटॉप लाया है। जो काम होने के बाद बंद भी खुद हो जाता है।
11:58 AM Sep 07, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Lenovo Auto Twist Laptop: लेनोवो ने कुछ वक्त पहले ट्रांसपेरेंट लैपटॉप पेश करके सभी के होश उड़ा दिए थे। अब कंपनी ने IFA 2024 में फिर एक बार कॉन्सेप्ट लैपटॉप पेश किया है जो देखने में काफी शानदार है। हालांकि ये लैपटॉप रेगुलर लैपटॉप से काफी अलग है। कंपनी ने इसमें कुछ ऐसा जोड़ दिया है जिसने एप्पल के भी होश उड़ा दिए हैं।

Advertisement

स्क्रीन एडजस्ट करने की जरूरत नहीं

जी हां, इस लैपटॉप में कंपनी ने खास तरह का वॉयस AI फीचर ऐड किया है जिसकी मदद से आप लैपटॉप की स्क्रीन को सिर्फ बोल कर मोड़ सकते हैं। आपको बार-बार लैपटॉप की स्क्रीन एडजस्ट करने की जरूरत नहीं है। लेटेस्ट ऑटो ट्विस्ट लैपटॉप लेनोवो का एक कॉन्सेप्ट डिवाइस है, जिसमें एक मोटराइज्ड हिंज है जो वॉयस कमांड पर लैपटॉप को मोड़ देती है।

वॉयस कमांड करेगा काम

मोटराइज्ड हिंज लेटेस्ट लैपटॉप यूजर्स के एक कमांड पर अलग-अलग मोड में बदल सकता है, जिसमें क्लोज लैपटॉप और टैबलेट मोड शामिल है। यूजर एक सिंपल वॉयस कमांड दे सकते हैं और कुछ सेकंड के अंदर लैपटॉप खुद को एडजस्ट कर लेता है, हालांकि मोटर को ट्रांसफॉर्मेशन पूरा करने में लगभग 10-15 सेकंड लगते हैं। ये टाइम कुछ लोगों को परेशान भी कर सकता है, लेकिन मल्टीटास्किंग या वीडियो कॉल के दौरान इधर-उधर घूमने पर फीचर काफी यूजफुल बन जाता है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: क्यों इन यूजर्स को कहना होगा WhatsApp को अलविदा? 54 दिनों में बंद होगा App!

फॉलो-मी फीचर

फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी के मदद से कंपनी ने इसमें "फॉलो-मी" नाम से एक फीचर को ऐड किया है। जैसे ही यूजर्स इधर-उधर घूमते हैं, लैपटॉप का डिस्प्ले उनके सामने घूमता है। इसकी मदद से यूजर वीडियो कॉल के दौरान या कंटेंट शो करते समय हमेशा फ्रेम में रहेंगे। कहीं न कहीं ये फीचर iPads पर मिलने वाले फीचर जैसा लगता है लेकिन Apple के सेंटर स्टेज फीचर से ये एक बड़ा अपग्रेड है।

एप्पल में भी ये खास फीचर

जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि Apple भी एक इसी तरह का फीचर पेश कर रहा है जिसे सेंटर स्टेज नाम दिया गया है। ये फीचर iPad के फ्रंट-फेसिंग कैमरे को ऑटोमैटिक एडजस्ट करने में मदद करता है ताकि आप और अन्य लोग इधर-उधर घूमते समय फ्रेम में रहें। लेनोवो लैपटॉप की बात करें तो कंपनी का यह भी कहना है कि जब लैपटॉप खाली होगा तो स्मार्ट लिड अपने आप बंद हो जाएगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
lenovolenovo laptop
Advertisement
Advertisement