whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahakumbh में बिना इंटरनेट ऐसे करें UPI पेमेंट, 90% लोग नहीं जानते ये खास ट्रिक!

UPI Ppayment without App: अगर आप भी महाकुंभ में जा रहे हैं तो इस खास ट्रिक को अभी जान लें। जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
12:11 PM Jan 16, 2025 IST | Sameer Saini
mahakumbh में बिना इंटरनेट ऐसे करें upi पेमेंट  90  लोग नहीं जानते ये खास ट्रिक

UPI Payment without Internet: देश विदेश से महाकुंभ में लोग पहुंच रहे हैं लेकिन ऐसे बड़े इवेंट में नेटवर्क की समस्या आम बात है। सही नेटवर्क न होने की वजह से इंटरनेट इस्तेमाल करने में काफी दिक्कत हो सकती है। इंटरनेट काम न करने पर UPI पेमेंट करने में भी मुश्किल हो सकती है लेकिन क्या आप जानते हैं बिना इंटरनेट के भी आप UPI पेमेंट कर सकते हैं। जी हां, कुछ वक्त पहले National Payments Corporation of India यानी NPCI ने खास सर्विस शुरू की थी, जिसकी मदद से आप एक कोड डालकर पेमेंट कर सकते हैं। इस खास ट्रिक को अपनाकर आप महाकुंभ में बिना किसी रुकावट के पेमेंट कर सकते हैं। चलिए इस ट्रिक के बारे में विस्तार से जानते हैं...

Advertisement

बिना इंटरनेट UPI पेमेंट कैसे करें?

  • USSD कोड डायल करें: सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।
  • सेलेक्ट लैंग्वेज: अपनी पसंदीदा भाषा जैसे हिंदी, अंग्रेजी को सेलेक्ट करें।
  • सर्विस ऑप्शन: आपको कई विकल्प मिलेंगे, जैसे: पैसे भेजना, बैलेंस चेक करना, UPI पिन सेट या बदलना; इसमें से कोई ऑप्शन सेलेक्ट करें।
  • डिटेल्स भरें: जिसे पैसे भेजने हैं, उसका मोबाइल नंबर, UPI ID, या बैंक अकाउंट नंबर एंटर करें। इसके बाद अब ट्रांजैक्शन अमाउंट डालें।
  • UPI पिन डालें और कंफर्म करें: इसके बाद आपको अपना UPI पिन डालना होगा और पेमेंट को कंफर्म करना होगा।
  • पेमेंट सक्सेसफुल: इतना करते ही आपका पेमेंट बिना इंटरनेट के फटाफट कंफर्म हो जाएगा।

महाकुंभ में ये सुविधा क्यों है खास?

महाकुंभ जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों में इंटरनेट कनेक्शन थोड़ा खराब हो सकता है। ऐसे में बिना इंटरनेट के काम करने वाली इस सुविधा से पैसों भेजना काफी सेफ है। इसके लिए न तो ऐप डाउनलोड करने की जरूरत और न ही स्मार्टफोन चाहिए।

ये सर्विस कर सकते हैं इस्तेमाल

इस खास सर्विस के साथ आप महाकुंभ में दुकानों, स्टॉल्स या ट्रेवल के दौरान फटाफट पेमेंट कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप इस सर्विस के साथ आपके अकाउंट में कितना पैसे हैं जान सकते हैं। इसके अलावा आप इस सर्विस के साथ सिक्योर तरीके से अपना UPI पिन भी बदल सकते हैं। आज भी 90% लोग इस सर्विस के बारे में नहीं जानते।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Sim Card खरीदने के नियमों में बदलाव; PMO ने जारी की नई एडवाइजरी

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो