whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Facebook और WhatsApp के लिए Meta लाया एक और जबरदस्त फीचर, AI चैटबॉट रिकॉर्ड करेगा बातें

Meta AI Memory Feature: फेसबुक और WhatsApp के लिए Meta एक और जबरदस्त फीचर लाया है। जिससे AI चैटबॉट के साथ आपकी बातचीत और भी ज्यादा मजेदार हो जाएगा।
11:13 AM Jan 28, 2025 IST | Sameer Saini
facebook और whatsapp के लिए meta लाया एक और जबरदस्त फीचर  ai चैटबॉट रिकॉर्ड करेगा बातें

Meta AI Memory Feature: पिछले कुछ वक्त से AI काफी ज्यादा एडवांस हो गया है। मेटा दिन-ब-दिन अपने AI चैटबॉट को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। हाल ही में, पर्सनलाइजेशन को बढ़ाने के उद्देश्य से मेटा एक नया मेमोरी फीचर शुरू कर रहा है। जो Facebook, Messenger और WhatsApp पर Meta AI चैटबॉट के साथ शेयर किए गए "डिटेल्स, जैसे कि उन्हें ट्रेवल करना और नई लैंग्वेज सीखना कितना पसंद है" ऐसे डिटेल्स रिकॉर्ड करेगा। कंपनी ने बताया है कि ये सुविधा iOS और Android दोनों यूजर्स के लिए लाइव है।

Advertisement

क्या है ये Meta AI मेमोरी फीचर?

Google या OpenAI की तरह, Meta की AI मेमोरी सुविधा सिस्टम को पिछली बातचीत में बताए गए डिटेल्स याद रखने की सुविधा देता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी यूजर ने पिछली चैट में वेजीटेरियन होने की बात कही है, तो Meta AI Suggestion देते समय इस का ध्यान रखेगा, जैसे कि नाश्ते के लिए आपको ऐसी ही रेसिपी देगा जो वेजीटेरियन हो। हालांकि Meta ने कंफर्म किया है कि Meta AI केवल कुछ ही बातें याद रखेगा जो आप उसे 1:1 बातचीत में बताते हैं लेकिन आप इसे किसी भी समय इसकी यादों को हटा सकते हैं।

मेटा का कहना है कि चैटबॉट अब पर्सनलाइज्ड रेकमेंडेशन्स देने के लिए अपने सभी ऐप से अकाउंट की जानकारी लेगा। इसमें यूजर्स के Facebook प्रोफाइल से उसके घर का स्थान या Instagram पर हाल ही में देखे गए वीडियो जैसे डिटेल्स शामिल हो सकते हैं।

Advertisement

Image

Advertisement

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट! बस आखिरी 4 दिन और

कैसा काम करता है Meta AI मेमोरी फीचर?

उदाहरण के लिए "मान लीजिए कि आप इस वीकेंड अपने परिवार के साथ कुछ मजेदार करने की तलाश कर रहे हैं, और आप मेटा AI से कुछ सुझाने के लिए कहते हैं तो अब AI आपके Facebook प्रोफाइल पर देखे गए वीडियोस और रील्स के बेस पर भी कुछ जगह बता सकता है। हालांकि यह सुविधा यूएस और कनाडा के लिए तीनों प्लेटफॉर्म Facebook, Messenger और Instagram पर भी उपलब्ध है। भारतीय यूजर्स के लिए भी जल्द ही इसे रोल आउट किया जा सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो