whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lohri पर Jio Users को बड़ा तोहफा; लंबी वेलेडिटी के लॉन्च किए दो नए प्लान

New Jio Plans: रिलायंस जियो ने लोहड़ी पर 749 रुपये और 1049 रुपये के दो नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई-स्पीड डेटा और JioCinema जैसे फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रह हैं। ये प्लान्स किफायती कीमत में ज्यादा वैलिडिटी देते हैं।
09:34 PM Jan 13, 2025 IST | Ankita Pandey
lohri पर jio users को बड़ा तोहफा  लंबी वेलेडिटी के लॉन्च किए दो नए प्लान

Mukesh Ambani New Jio Plans: Lohri को जियो यूजर्स के लिए खास बनाते हुए कंपनी ने दो नए किफायती रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। ये प्लान्स खासतौर पर उन यूजर्स के लिए हैं, जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी, अनलिमिटेड डेटा, वॉयस कॉलिंग और फ्री एंटरटेनमेंट की तलाश कर रहे हैं। इन दो प्लान की कीमत 749 रुपये और 1049 रुपये है। आइए इन प्लान के बारे में जानते हैं।

Advertisement

749 रुपये का रिचार्ज प्लान

Jio का नया 749 रुपये का रिचार्ज प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान के साथ आपको कुल 164GB हाई-स्पीड डेटा यानी डेली 2GB डेटा का फायदा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान के साथ यूजर को 20GB एक्स्ट्रा बोनस डेटा भी दिया गया है। इस प्लान में यूजर को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स की सुविधा भी मिलती है।

जियो के इस नए प्लान के साथ डेली 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा 749 रुपये के इस प्लान के साथ आप JioCinema की फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं और अपनी  पसंदीदा फिल्म और शो का मजा ले सकते हैं।

Advertisement

Advertisement

यह भी पढ़ें - Apple से डरा ड्रैगन…भारत में बने 1 लाख करोड़ के iPhone, रिपोर्ट ने उड़ाए होश!

1049 रुपये का रिचार्ज प्लान

जियो ने लोहड़ी पर 1049 रुपये का एक दूसरा रिचार्ज प्लान भी पेश किया है, जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान के साथ आपको 2GB डेली का डेटा मिलता है, यानी आपको कुल 168GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाएगा। इस रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रतिदिन का फायदा मिलता है। इन रिचार्ज  प्लान के साथ आपको JioCinema और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। आप अपनी जरूरत के हिसाब से दोनों में से कोई भी प्लान चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Amazon Republic Day Sale: नहीं मिलेगा ऐसा मौका! 35000 रुपये से कम कीमत में मिल रहा iPhone 15

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो