whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

मुकेश अंबानी को तगड़ा झटका! खो दिए 79 लाख ग्राहक वो भी सिर्फ 30 दिन में; जानें वजह

Mukesh Ambani Reliance Jio Users: मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो लगातार अपने यूजर्स खो रही है। कंपनी ने सिर्फ 30 दिन में 79 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं। चलिए इसकी वजह जानें...
09:26 AM Dec 05, 2024 IST | Sameer Saini
मुकेश अंबानी को तगड़ा झटका  खो दिए 79 लाख ग्राहक वो भी सिर्फ 30 दिन में  जानें वजह

Mukesh Ambani Reliance Jio Users: अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इस समय भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। शुरुआत से ही इस कंपनी ने यूजर्स को अपना दीवाना बना रखा है लेकिन हाल ही में प्लान्स महंगे करने की वजह से कंपनी लगातार अपने ग्राहकों को खो रही है। इस साल सितंबर 2024 में कंपनी ने 7.9 मिलियन यानी 79 लाख ग्राहक गंवा दिए हैं। महंगे प्लान्स होने की वजह से लाखों यूजर्स सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल का रुख कर रहे हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानें...

Advertisement

सितंबर 2024 में बड़ी गिरावट

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI के आंकड़ों के अनुसार, प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने सितंबर 2024 में कुल 10 मिलियन यानी 1 करोड़ ग्राहक गंवाए हैं। इनमें से सबसे बड़ा नुकसान रिलायंस जियो को हुआ है, जिसने 7.9 मिलियन ग्राहकों को खो दिया है। यही नहीं भारती एयरटेल ने भी 1.4 मिलियन और वोडाफोन-आइडिया (VI) ने 1.5 मिलियन ग्राहक खो दिए हैं लेकिन दूसरी तरफ बीएसएनएल को इससे बड़ा फायदा हुआ है।

ये भी पढ़ें : ‘गायब’ होने वाले हैं मोबाइल टावर? Elon Musk की Starlink ने किया कमाल; सैटेलाइट से चलेंगे फोन

Advertisement

बीएसएनएल से जुड़े 55 लाख नए यूजर्स

दूसरी तरफ बीएसएनएल ने इसका फायदा उठाते हुए जुलाई से अक्टूबर 2024 के बीच 5.5 मिलियन यानी 55 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। दूरसंचार विभाग यानी DoT के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2024 में बीएसएनएल में 1.5 मिलियन नए ग्राहक जुड़े। जबकि अगस्त 2024 में यह संख्या बढ़कर 2.1 मिलियन तक पहुंच गई। वहीं, सितंबर 2024 में 1.1 मिलियन ग्राहक बीएसएनएल के साथ जुड़े। अक्टूबर 2024 में 0.7 मिलियन ग्राहक बीएसएनएल पर शिफ्ट हो गए। बीएसएनएल के लिए ये आंकड़े दिखाते हैं कि ग्राहक अब सरकारी कंपनी की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं।

Advertisement

प्राइवेट कंपनियों पर बढ़ता दबाव

जून 2024 में टैरिफ बढ़ोतरी से पहले यूजर्स प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद बीएसएनएल ने पूरी बाजी ही पलट दी। बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर रॉबर्ट रवि ने हाल ही में बताया था कि कंपनी फिलहाल अपने प्लान महंगे नहीं करेगी। यही नहीं हाल ही में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बीएसएनएल की सफलता पर खुशी जताई और कहा कि "मुझे बीएसएनएल में बड़ा अवसर दिखाई देता है।"

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो