फोन स्टोरेज की टेंशन खत्म! ऐसे लें 100GB फ्री JioCloud स्टोरेज
JioCloud Free 100GB Storage: मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 47वीं एजीएम में कई बड़ी घोषणाएं की थी। इस दौरान कंपनी ने कहा था कि जियो यूजर्स को फ्री 100GB JioCloud स्टोरेज दिया जाएगा। वहीं, अब जियो ने अपने करोड़ों ग्राहकों को जियो एआई क्लाउड वेलकम ऑफर के तहत 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज फ्री में देना शुरू कर दिया है। जियो प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स अब जियोक्लाउड ऐप के जरिए फ्री 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज के साथ-साथ AI फीचर्स मिल रहे हैं, जो एंड्रॉइड और आईओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है और वेब पर भी आप इसका यूज कर सकते हैं।
देनी पड़ सकती है सब्सक्रिप्शन फीस
जियो क्लाउड, जो पहले 5 जीबी क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता था वो वेलकम ऑफर के साथ बिना किसी एक्स्ट्रा कॉस्ट के 100 जीबी में अपग्रेड किया गया है। हालांकि, इसका मतलब यह है कि भविष्य में, यूजर्स को जियोक्लाउड सर्विस का इस्तेमाल जारी रखने के लिए सब्सक्रिप्शन फीस का भुगतान करना पड़ सकता है।
अन्य प्लेटफॉर्म से जबरदस्त
यह रिलायंस का एक बड़ा कदम है, जो जियो क्लाउड को Google Drive की तुलना में एक बेहतर ऑनलाइन कंटेंट स्टोरेज प्लेटफॉर्म बनाता है जो 15 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है। Apple iCloud पर 5 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है और Microsoft OneDrive भी हर अकाउंट में 5 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है। 100 जीबी क्लाउड स्टोरेज के लिए Google 130 रुपये हर माह या 1,300 रुपये हर साल चार्ज करता है। जबकि Apple 200 जीबी क्लाउड स्टोरेज के लिए 219 रुपये हर महीने चार्ज करता है।
ये भी पढ़ें : Amazon-Flipkart छोड़ो! यहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 15 Pro, सिर्फ इतनी रह गई कीमत
JioCloud वेलकम ऑफर कैसे करें रिडीम?
Jio AI Cloud वेलकम ऑफर को रिडीम करने के लिए आपके पास MyJio ऐप का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए। जैसे ही आप ऐप खोलेंगे, ऑफर को हाइलाइट करने वाला एक पॉप-अप दिखाई देगा। अगर आपको वह नहीं दिख रहा है, तो एक बैनर होगा जिस पर लिखा होगा "100 जीबी क्लाउड स्टोरेज"। उस पर क्लिक करें और आपके JioCloud अकाउंट में 100 जीबी स्टोरेज स्पेस मिल जाएगा। इसका फायदा उठाने के लिए यूजर्स को फ्री JioCloud ऐप डाउनलोड करना होगा।
JioCloud में क्या-क्या कर सकते हैं स्टोर?
Google Drive या एप्पल iCloud की तरह ही JioCloud का इस्तेमाल इमेज, ऑडियो, वीडियो और डिजिटल डाक्यूमेंट्स को स्टोर करने के लिए किया जा सकता है। JioCloud ऐप में DigiLocker एक्सेस भी मिलता है, जहां कोई व्यक्ति ड्राइविंग लाइसेंस, आधार और अन्य डाक्यूमेंट्स भी स्टोर कर सकता है। किसी भी अन्य क्लाउड स्टोरेज प्लेटफॉर्म की तरह, JioCloud पर सेव डेटा को जरूरत पड़ने पर दोस्तों और परिवार के साथ शेयर किया जा सकता है और इन फाइल्स को लगभग किसी भी डिवाइस पर एक्सेस किया जा सकता है।