whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

आधी कीमत पर Nothing देगा iPhone वाली फील! फोटोग्राफी करने वालों के होंगे मजे; जानें कैसे

Nothing Phone 3a iPhone-like Camera Button: नथिंग इस बार आधी कीमत पर iPhone वाली फील देने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने टीजर इमेज में इसका खुलासा किया है। चलिए इसके बारे में जानें...
08:25 AM Feb 04, 2025 IST | Sameer Saini
आधी कीमत पर nothing देगा iphone वाली फील  फोटोग्राफी करने वालों के होंगे मजे  जानें कैसे

Nothing Phone 3a iPhone-like Camera Button: नथिंग फोन 3a भारत में 4 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है और कंपनी ने फोन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया है, इसके टीजर ने इस बारे में संकेत दिए हैं कि डिवाइस में क्या-क्या खास मिल सकता है। कहा जा रहा है कि इस बार कंपनी इस सीरीज में फोन 2a प्लस वर्जन की जगह एक नया प्रो मॉडल पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन टीजर से काफी कुछ सामने आ गया है।

Advertisement

iPhone 16 सीरीज जैसा कैमरा बटन

एक लेटेस्ट टीजर संकेत देता है कि नथिंग फोन 3a में iPhone 16 सीरीज में मिलने वाले कैमरा बटन जैसा ही एक कैमरा बटन हो सकता है। X पर एक पोस्ट में नथिंग ने एक फोटो शेयर की है जिसमें फोन के एक तरफ वॉल्यूम बटन और एक एक्स्ट्रा बटन दिखाया गया है, जो एक कैमरा बटन हो सकता है। फोटो के साथ ट्वीट में लिखा है, "आपकी मेमोरी, एक क्लिक दूर," जिससे ये साफ हो जाता है कि यह कैमरे बटन हो सकता है।

OnePlus में भी iPhone जैसा अलर्ट स्लाइडर

ओप्पो जैसे ब्रांड ने भी Find X8 Pro जैसे फोन में इस सुविधा को शामिल किया है और Apple के डिजाइन ने अक्सर अन्य स्मार्टफोन मेकर्स को प्रेरित किया है। उदाहरण के लिए, OnePlus फोन पर अलर्ट स्लाइडर iPhone के बाद आया था। हालांकि, यह भी संभव है कि यह बटन iPhone 15 Pro मॉडल पर पाए जाने वाले एक्शन बटन की तरह काम कर सकता है। ट्वीट में इसे कैमरा बटन होने की ओर संकेत दिए गए हैं।

Advertisement

Advertisement

ये भी पढ़ें : Samsung के प्रीमियम फोन पर 38 हजार का महा डिस्काउंट, लपक लो ये शानदार डील

कैमरा सिस्टम से अपग्रेड

पिछले टीजर के बेस पर, नथिंग फोन 3a सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप की सुविधा होने की उम्मीद है, जो फोन 2a और 2a प्लस मॉडल पर देखे गए डुअल कैमरा सिस्टम से अपग्रेड है। यह संभावना है कि ट्रिपल कैमरा सिस्टम प्रो मॉडल के लिए हो सकता है, जबकि रेगुलर फोन 3a में डुअल कैमरा सेटअप बरकरार रह सकता है। हालांकि अभी तक इनमें से किसी की भी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस बार बैक पैनल पर एक नया डिजाइन देखने को मिल सकता है जिसमे ग्लिफ लाइट इंटरफेस, जो पहले के नथिंग फोन पर देखे गए एलईडी लाइट सिस्टम का एक अपग्रेड है।

कितनी हो सकती है कीमत

पिछली बार नथिंग फोन 2a की घोषणा 23,999 रुपये में की गई थी, जबकि नथिंग फोन 2a प्लस को 27,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। हालांकि नए मॉडल की अभी कोई कीमत लीक नहीं हुई है, लेकिन नए मॉडल की कीमत फोन 2a सीरीज की रेंज में होने की उम्मीद है। अगर प्रो डिवाइस की कीमत भी 40 हजार रुपये तक जाती है तो भी ये iPhone के लेटेस्ट iPhone 16 से आधी है जिसे कंपनी ने लगभग 80 हजार में लॉन्च किया था। यानी आपको आईफोन से आधी कीमत पर एक खास कैमरा बटन देखने को मिल सकता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो