होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Oil Heater Vs Electric Heater कौन सा खरीदना आपके लिए सही? सेल में मिल रहे हैं सस्ते पर कहीं डूब न जाएं पैसे

Oil Heater Vs Electric Heater: क्या आप भी नया हीटर खरीदने की सोच रहे हैं? लेकिन कंफ्यूज हैं कि Electric Heater खरीदें या Oil Heater खरीदना सही रहेगा। चलिए आज इसी के बारे में जानते हैं...
10:44 AM Nov 29, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Oil Heater Vs Electric Heater: सर्दियां आ गई हैं और अब हीटर और गीजर की डिमांड बढ़ने वाली है। ऐसे में सही हीटर का चुनना आपके घर को गर्म रखने के साथ-साथ आपके पैसे भी बचा सकता है। इन दिनों मार्केट में Black Friday सेल भी जारी है, जहां हीटर पर शानदार डिस्काउंट देखने को मिल रहे हैं, लेकिन अगर आपने बिना सही जानकारी के कोई हीटर खरीद लिया, तो हो सकता है कि बाद में आपको पछताना पड़े। इसलिए आज हम आपको Electric Heater और Oil Heater के बीच का अंतर बताएंगे, ताकि आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सा बेस्ट रहेगा। आइए दोनों का कंपैरिजन देखते हैं...

Advertisement

इलेक्ट्रिक हीटर  

इलेक्ट्रिक हीटर कम बजट वाले लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ये छोटे, हल्के और पोर्टेबल होते हैं, जिन्हें एक रूम से दूसरे रूम में आसानी से ले जा सकते हैं। ये काफी फास्ट कमरे को गर्म कर देते हैं। Black Friday सेल में ये हीटर आपको बेहद सस्ते दामों में मिल जाएंगे, लेकिन इनका बड़ा नुकसान बिजली की ज्यादा खपत है और तो और ये लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए सही नहीं हैं।

ऑइल हीटर

ऑयल हीटर थोड़ा महंगा जरूर होता है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस और फायदे इसे लॉन्ग-टर्म के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाते हैं। यह हीटर करंट से ऑयल को गर्म करके रूम को धीरे-धीरे गर्म करता है और लंबे टाइम तक गर्मी बनाए रखता है। सबसे खास बात यह है कि यह हवा को ड्राई नहीं करता, जिससे आपकी स्किन सेफ रहती है।

Black Friday सेल में कौन-सा खरीदें?

अगर आपका बजट काफी लिमिटेड है और आपको तेजी से कमरा गर्म करना है, तो Electric Heater एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यही नहीं Black Friday सेल में ये बहुत कम दामों में मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप हेल्थ और लॉन्ग-टर्म बेनिफिट्स को प्रायोरिटी देते हैं, तो Oil Heater खरीद सकते हैं। Black Friday सेल में इन पर भी डिस्काउंट मिल रहा है जिससे आप इन्हें भी कम कीमत पर अपना बना सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Black Friday सेल की 6 सबसे बड़ी डील्स, iPhone 16 से लेकर गेमिंग कंसोल और Earbuds पर छूट!

इलेक्ट्रिक हीटर में बेस्ट ऑप्शन

ब्लैक फ्राइडे सेल में आप USHA कंपनी का HC 812T HC 812T Fan रूम हीटर खरीद सकते हैं जिसकी कीमत 2,339 रुपये है।

ऑइल हीटर में बेस्ट ऑप्शन

ऑइल हीटर में अगर आप बेस्ट ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो BAJAJ के Majesty Rh 13f Plus Oil Filled रूम हीटर को चेक कर सकते हैं जिसकी कीमत अभी 11,899 रुपये है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Bajaj HeaterElectric Heater
Advertisement
Advertisement