ChatGPT और अंबानी के Hanooman को टक्कर देगा ओला का Krutrim, जानें इसके फीचर्स और कैसे करेगा काम?
Ola Company AI Chatbot Krutrim Features: OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट चैटजीपीटी, गूगल के AI चैटबॉट जेमिनी, मुकेश अंबानी के AI चैटबॉट 'हनुमान' को टक्कर देने के लिए ओला का AI चैटबॉट 'कृत्रिम' आ गया है। ओला कैब और इलेक्ट्रिक कंपनी के फाउंडर भविश अग्रवाल ने बीते दिन इसे ऑफिशियली लॉन्च किया। लोगों के लिए इसे ऑनलाइन एक्टिव भी कर दिया गया है।
chat.olakrutrim.com वेबसाइट पर लॉगइन करके AI चैटबॉट 'कृत्रिम' के लिए साइनअप कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करके लॉगइन करना होगा। यह चैटबॉट 22 भारतीय भाषाओं को समझने में सक्षम है। यह हिंदी, अंगेजी, तमिल, तेलुगु, मराठी समेत 10 भाषाओं में टेक्सट जनरेट करने में भी सक्षम है।
🚀 Bhavish Aggarwal's Krutrim debuts an AI chatbot in the race against Gemini - is ChatGPT its rival? Dive into the details in Storyboard18! #AI #Chatbot #TechNews
AdvertisementCheck out the full article here 👉