Advertisement

लूट लो! OnePlus 11 5G की 14 हजार रुपये गिरी कीमत, फ्री में मिल रहे हैं Buds

OnePlus 11 5G Amazon Offer: वनप्लस का दमदार फोन अभी काफी सस्ते में मिल रहा है। अमेजन OnePlus 11 5G पर 14 हजार रुपये की छूट दे रहा है। इतना ही नहीं डिवाइस के साथ फ्री बड्स मिल रहे हैं।

OnePlus 11 5G Amazon Offer: वनप्लस ने OnePlus 11 5G को भारत में फरवरी 2023 में 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। OnePlus 12 सीरीज के आने के साथ ही पिछले मॉडल का प्राइस ड्राप हो गया है। जहां पिछले कुछ वक्त से OnePlus 11R 30,000 रुपये से कम में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अब, OnePlus 11 पर भी कंपनी जबरदस्त डील लेकर आ गई है। यह स्मार्टफोन फिलहाल Amazon पर बंपर छूट के साथ उपलब्ध है।

फ्री मिल रहे हैं OnePlus Buds Z2

इतना ही नहीं, आप बैंक ऑफर्स के जरिए डील को आसान बना सकते हैं और खरीदारी के दौरान फ्री OnePlus Buds Z2 ले सकते हैं। अगर आप 45,000 रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो चलिए OnePlus 11 5G पर मिल रही इस बेहतरीन डील ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं...

OnePlus 11 की भारत में कीमत

पिछले साल का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Amazon पर अभी 42,999 रुपये (8GB 128GB) में बिक रहा है। इस कीमत पर सिर्फ इटरनल ग्रीन शेड ही उपलब्ध है। फोन अभी 14 हजार रुपये सस्ता हो गया है। बेस वेरिएंट के टाइटन ब्लैक कलर की कीमत 45,999 रुपये है। आप बैंक ऑफर के जरिए एक्स्ट्रा कैशबैक ले सकते हैं। फाइलिंग के समय 256GB वेरिएंट आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है।

इसके अलावा,  कंपनी फोन के साथ OnePlus Buds Z2 फ्री में दे रही है। आप एक्सचेंज ऑफर के जरिए 31,000 रुपये तक की छूट भी ले सकते हैं। इस बीच, चलिए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते हैं...

OnePlus 11 के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11 में गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.7-इंच QHD AMOLED LTPO 120Hz स्क्रीन दी गई है। परफॉर्मेंस के लिए, इसमें Adreno 740 GPU के साथ Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है और यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13 पर चलता है। स्मार्टफोन में 100W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 50MP OIS मेन 48MP अल्ट्रावाइड 32MP टेलीफोटो कैमरा और 16MP सेल्फी लेंस है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB टाइप-C 2.0 पोर्ट मौजूद है। अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर, अलर्ट स्लाइडर और डुअल स्पीकर है।

Open in App
Tags :