whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

OnePlus Smartphone की खरीद न पड़ जाए भारी! नए फोन में ही आ रही स्क्रीन की खराबी

OnePlus Green Line Issue Solution: अगर आप भी नया OnePlus स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं! अब तो इन स्मार्टफोन्स ग्रीन लाइन की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है।
12:04 PM Aug 13, 2024 IST | Sameer Saini
oneplus smartphone की खरीद न पड़ जाए भारी  नए फोन में ही आ रही स्क्रीन की खराबी

OnePlus Green Line Issue Solution: OnePlus फोन, अपने शानदार फीचर्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कई बार इनमें ग्रीन लाइन की समस्या देखने को मिलती है। यह समस्या न केवल फोन की खूबसूरती को बिगाड़ती है, बल्कि यूजर्स के लिए काफी परेशानी का कारण भी बन सकती है। हाल ही में टेक इन्फ्लुएंसर ने तो लेटेस्ट OnePlus Nord 4 में इस ग्रीन लाइन की समस्या के बारे में बताया है और कहा है कि OnePlus एक ऐसा ब्रांड बन गया है जो 'Out of the Box' ग्रीन लाइन की समस्या के साथ आ रहा है।

Advertisement

अगर आप भी इन दिनों कोई नया OnePlus डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो एक बार उसके रिव्यू जरूर चेक कर लें। चलिए जानें OnePlus फोन में ग्रीन लाइन की समस्या क्यों आती है? इस समस्या का सॉल्व कैसे करें? इससे बचने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं?

Advertisement

ग्रीन लाइन की समस्या के कारण?

  • हार्डवेयर प्रॉब्लम: स्क्रीन के अंदर कोई खराबी, या फोन के गिरने से डिस्प्ले के कनेक्शन में खराबी आने से ये ग्रीन लाइन आ सकती है।
  • सॉफ्टवेयर गड़बड़ी: कोई ऐप या सिस्टम अपडेट फोन के सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी पैदा कर सकता है। इसकी वजह से भी आपको ये ग्रीन लाइन देखने को मिल सकती है।
  • ओवरहीटिंग: फोन को लगातार इस्तेमाल करने से या गर्म जगह पर रखने से डिस्प्ले ओवरहीट हो सकता है। इस कंडीशन में भी ग्रीन लाइन देखने को मिल सकती है।
  • मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट्स: कुछ मामलों में, ये समस्या फोन के मैन्युफैक्चरिंग के समय ही हो जाती है।

ग्रीन लाइन की समस्या सॉल्व कैसे करें?

  • फोन को रीस्टार्ट करें: कई बार सिर्फ फोन को रीस्टार्ट करने से ही समस्या ठीक हो जाती है।
  • सेफ मोड में चलाएं: अगर समस्या किसी ऐप की वजह से है, तो सेफ मोड में चलाकर देखें। अगर समस्या ठीक हो जाती है, तो उस ऐप को अनइंस्टॉल करें।
  • सॉफ्टवेयर अपडेट करें: हो सकता है कि कोई सॉफ्टवेयर अपडेट इस समस्या को ठीक कर दे।
  • फैक्ट्री रीसेट करें: अगर ऊपर बताए गए तरीके काम न करें, तो फैक्ट्री रीसेट करने की कोशिश करें। लेकिन ध्यान रहे, फैक्ट्री रीसेट करने से आपके फोन का सारा डेटा डिलीट हो जाएगा।
  • सर्विस सेंटर जाएं: अगर समस्या बनी रहती है, तो आपको अपने फोन को OnePlus के सर्विस सेंटर ले जाना चाहिए।

OnePlus Green Line Issue Solution

Advertisement

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में मची लूट, 10 हजार रुपये की छूट के साथ मिल रहा है Motorola का लेटेस्ट फोन

ग्रीन लाइन की समस्या से कैसे बचें?

  • फोन को गिरने या किसी सख्त चीज से टकराने से बचाएं।
  • फोन को लंबे समय तक धूप में या गर्म जगह पर न रखें।
  • नकली चार्जर का इस्तेमाल करने से फोन खराब हो सकता है।
  • सॉफ्टवेयर अपडेट को मिस न करें ये आपके फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा सकता है।
Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो