Oneplus Nord CE4 सिर्फ 29 मिनट में होगा फुल चार्ज, इस दिन होगा लॉन्च
Oneplus Nord CE4: मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में Oneplus अपना नया Nord CE4 स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है, इस फोन को भारत में एक अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक यह नोर्ड सीरीज का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा। महज 29 मिनट में यह फुल चार्ज (100%) होगा।
इस फोन की फोटो भी कंपनी की तरफ से शेयर की गई है जहां इसके डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है। इतना ही नहीं इस फोन कई ऐसे फीचर्स भी आपको देखने को मिल सकते हैं जो आपने आज तक नोर्ड के किसी और फोन में देखे नहीं होंगे। इस फोन के कुछ फीचर्स सामने आये हैं। आइये जानते हैं नए Oneplus Nord CE4 में क्या कुछ खास और नया होगा।
डिजाइन और डिस्प्ले
नए फोन कर्वी डिजाइन के साथ आएगा, इसका बैक पैनल प्रीमियम होगा और यहां पर आपको LED फ़्लैश के साथ ड्यूल कैमरे का सपोर्ट मिलेगा, फोन के राईट में वॉल्यूम कीज़ और पावर बटन मिलेगा जबकि टॉप पर माइक्रो फोन और सेंसर्स मिलेंगे इसके अलावा नीचे की तरह स्पीकर, USB Type-C और माइक्रो फोन मिलेगा।
डिस्प्ले और प्रोसेसर
नए Oneplus Nord CE4 में 6.7 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जोकि 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस होगा। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में octa core Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। इस फोन में 8GB LPDDR4x RAM का सपोर्ट दिए जाएगा।
इस फोन में 100W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी, सिर्फ 29 मिनट में यह फोन 100% चार्ज हो जायेगा । इस फोन को 256GB स्टोरेज के सतह लाया जाएगा,साथ ही इसमें 1TB ता इसकी स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा